NDMC के इस निर्णय से देश को राष्ट्रप्रेमी जनता जरूर खुश होगी , हां हैवान आताताइयों को अपना बाप मानने और उन्हें पूजने वाले लोगों के स्थान विशेष में जरूर भयानक पीड़ा उठी होगी।
औरंगजेब एक आताताई था जिसने भारत में आकर लूट पाट की, जेहाद और आतंक फैलाया, हत्या, बलात्कार हर प्रकार की हैवानियत की। ऐसे शैतानों का नाम पूरे देश से मिट जाना चाहिए, जिसकी शुरुवात देश की राजधानी से हो चुकी है। अब दिल्ली से औरंगजेब जैसे दुष्ट आताताई का नामो निशान मिट चुका है।
हो सकता है कुछ लोग इस खबर को सुनकर अपनी चूड़ियां तोड़ते हुए विधवा विलाप करें लेकिन ऐसे लोगों को अब देश को राष्ट्रप्रेमी जनता सही भाषा में जवाब देगी, और ऐसे लोगों को गद्दार या देशद्रोही कहा जाय तो भी गलत नहीं होगा।