ये खबर पाकिस्तान से नहीं भारत की ही राजधानी दिल्ली से आ रही है, वो दिल्ली जिसका CM अरविंद केजरीवाल खुदको दिल्ली का मालिक बता चुका है और खुद अब शीशमहल में मौज कर रहा है लेकिन हिंदू अपने ही घरों से भगाए जा रहे हैं।
प्रश्न ये उठता है की जब हिंदू देश की राजधानी में अपने ही घरों में भी सुरक्षित नहीं तो कहां और कैसे सुरक्षित होगा? और कहां हैं वो झूठे, मक्कार जो कहते हैं को भारत में मुस्लिम पीड़ित हैं, मुस्लिम डरे हुए हैं। वास्तविकता ये हैं की मलेच्छों के जेहाद के कारण भारत ही नहीं पूरे विश्व के लोग डर के माहौल में जी रहे हैं।
भारत की कानून व्यवस्था, प्रशासन, न्याय व्यवस्था क्या कर रही है? क्या उन्हें ये सब बढ़ते जेहादी अपराध नजर नहीं आते या उन्हें डर लगता है इन दरिंदों के कुछ बोलने और विरुद्ध कार्यवाही करने में? यदि डर लग रहा है तो इस्तीफा दें और घर में बैठकर मौज करें।
सुदर्शन न्यूज के रिपोर्टर सागर भाई की ग्राउंड रिपोर्ट देखने के बाद स्वामी दीपांकर जी उस बस्ती में पहुंचे और हिंदुओं को सांत्वना दी उन्हें बताएं कि हम सब साथ हैं तो कोई आपके घरों पर कब्जा नहीं कर सकता। आपको बता दें स्वामी दीपांकर जी पूरे देश में घूम घम कर भिक्षा यात्रा कर रहे हैं जिसके तहत लोगों से संकल्प ले रहे हैं कि वह जाती पाती में नहीं बटे एकजुट रहें और एक दूसरे का साथ दें। यही बात दीपांकर जी ने यहां भी दोहराई कि यदि हम हिंदू संगठित रहे एक साथ रहे तो कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
सभी सनातनी हो को सावधान रहना होगा और सबसे जरूरी कि आपसी हर भेदभाव को मिटा कर सबको संगठित रहना होगा ताकि कोई भी धर्म द्रोही या विधर्मी हमारा हमारे परिवार का कुछ बुरा ना कर सके हमें किसी भी लालच में आकर ऐसे राजनेताओं को वोट नहीं देना जो हिंदू विरोधी है और मुस्लिम परस्ती के चक्कर में हिंदुओं के साथ अन्याय करते हैं।
मोदी जी ने साफ साफ शब्दों में यह भी बताया कि आपको भाजपा को वोट क्यों देना चाहिए