GOOD NIGHT #शुभ_रात्रि
अगर आप विश्व के इतिहास पर नजर डालेंगे तो आपको कई ऐसे नाम, कई ऐसे चेहरे नजर आएंगे जिन्होंने आध्यात्मिकता के बल पर अपने लिए एक अलग और अनोखा मुकाम हासिल किया है। ये वो लोग हैं जिन्होंने ना सिर्फ अपने लिए रास्ता बनाया बल्कि इस भौतिक दुनिया में खो चुके लोगों को उनके होने का वास्तविक अर्थ समझाकर जीवन का सही मार्ग भी दिखाया।
मुमकिन है कि जिन-जिन व्यक्तियों को उन्होंने मार्ग दिखाया वे आधात्मिक स्तर पर कुछ खास हासिल ना कर पाए हों लेकिन उन्हें अपने हर शिष्य पर समान विश्वास रहता है। आने वाली स्लाइड्स में आपको उन्हीं आध्यात्मिक लोगों की कुछ खास शिक्षाओं के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें अगर आप भी अपने जीवन पर लागू करते हैं तो आप ना मन और कर्म से खुद को कभी हारा महसूस नहीं करेंगे।
आध्यात्मिक गुरुओं का मानना है कि मनुष्य के स्वभाव में अहर नम्रता या दूसरों के प्रति संवेदनशीलता नहीं है तो वह कुछ भी हासिल नहीं कर सकता। ना ही उसे शांति मिलेगी और नाभी कहीं संतुष्टि। जीवन में कभी ना कभी आपको किसी न किसी स्तर पर लोगों के प्रति दयालुता रखनी ही पड़ती है।
कल की कोई गारंटी नहीं है... इस बात का आश्वासन आपको कोई नहीं दे सकता कि आप कल देखेंगे ही। इसलिए जो चीज आपके लिए जरूरी है उसे आज कीजिए। आपकी जिन्दगी बहुत छोटी है इसे खुलकर जिएं और नफरत की जगह लोगों में प्रेम बांटना सीखिए।
अगर आपको परफेक्शन की तलाश है तो यह तलाश आपकी कभी पूरी नहीं होगी क्योंकि इस दुनिया में परफेक्ट कुछ है ही नहीं और अगर कुछ है तो वह मात्र दिखावा।
आपके जीवन में क्या होगा या क्या हुआ इसके लिए आप किसी और जिम्मेदरा ठहराकर बहुत बड़ी भूल करते हैं। यह आपका जीवन है और इसमें होने वाली हर हलचल, अच्छी य बुरी, के लिए आप ही जिम्मेदार हैं।
ब्रह्मांड द्वारा संचालित हर मनुष्य समान हैं, हम सभी एक हैं। जो ये बात नहीं समझ पाता वह सबसे बड़ा मूर्ख है।
मांफ करने से दो आत्माएं मुक्त होती है, एक वो जिसे मांफी मिली क्योंकि वह अपने किए कार्य को लेकर पछता रहा है, उसकी अत्मा दर्द में है और दूसरा वो जिसने मांफ किया है। मांफ करने से आपके दिल पर रखा बोझ हल्का हो जाता है और आप आगे बढ़ने की सोचते हैं।
. 🚩जय सियाराम 🚩
. 🚩जय हनुमान 🚩