मंदिर आस्था के केंद्र हैं और मंदिरों में सात्विकता , सकारात्मकता बनाये रखना हर श्रद्धालु का परम कर्तव्य होता है .. और मंदिर प्रशासन को भी यदि श्रद्धालुओं से कोई चूक हो रही है उसमें सुधार का प्रयास करना चाहिए. इसी कड़ी में शिमला के जैन मंदिर में बोर्ड लगाकर महिलाओं और पुरुषों का छोटे कपड़ों में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इसका सभी श्रद्धालुओं को सम्मान करना चाहिए और करेंगे भी ...
ऐसे धर्म और धर्मप्रेमियों के लिए हितकर निर्णय देश के हर छोटे बड़े मंदिर को लेना चाहिए और श्रद्धालुओं को ऐसे फैंसले का पूरे ह्रदय से स्वागत करना चाहिए तथा किसी कारण वश कोई कोई विरोध करे तो उसे जिस भाषा में समझ सके उसमें समझाना चाहिए... कोई श्रद्धालु, कोई भक्त कभी भी ऐसे फैंसलों का विरोध नहीं करेगा. वैसे श्रद्धालु, भक्त चाहें तो ऐसा फैंसला लेने के लिए अपने नजदीकी मंदिरों को सुझाव दे सकते है और ऐसे अच्छे फैंसले लागु करवा सकते हैं ..
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित एक जैन मंदिर में महिलाओं और पुरुषों का छोटे कपड़ों में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इन छोटे कपड़ों में हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, फ्रॉक आदि शामिल हैं। दिगंबर जैन सभा के इस आदेश का बाकायदा बोर्ड बना कर मंदिर के आगे टाँग दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने अपने इस कदम को संस्कृति बचाने के लिए उठाया गया कदम बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मंदिर शिमला के मिडल बाजार क्षेत्र में स्थित जैन मंदिर द्वारा लागू किया गया है। आदेश वाले बोर्ड पर जय जिनेन्द्र के साथ सबसे ऊपर ध्यान देने की अपील की गई है। नीचे लिखा, “सभी महिलाएँ और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आएँ। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटे-फ़टे जींस, फ्रॉक एवं थ्री क्वटर जींस आदि पहन कर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें।” बोर्ड के नीचे निवेदक के तौर पर श्री दिगंबर जैन सभा शिमला लिखा हुआ है।
इस आदेश के बारे में मंदिर के पुजारी संजय जैन ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि लोग अपनी संस्कृति भूलते जा रहे हैं। इसके उदहारण के तौर पर उन्होंने महिलाओं द्वारा सिर पर पल्लू आदि न करने की बात कही। संजय जैन ने कई पुरुषों पर भी मंदिर के अंदर अमार्यादित ढंग से घुसने का आरोप लगाया है। बकौल संजय जैन ऐसी हरकतों से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती है। फिलहाल पुजारी संजय द्वारा श्रद्धा भाव को देखते हुए ही दर्शन करवाने की जानकारी दी गई है।
संजय जैन का कहना है कि अमर्यादित कपड़ों में मंदिर में प्रवेश सिर्फ शिमला नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है। उन्होंने आगे कहा कि मंदिर के अंदर विश्व कलयाण और शाँति की कामना होती है और जहाँ ऐसी प्रार्थना हो तो वहाँ मर्यादा का पालन होना चाहिए। पुजारी ने सभी सनातनी मंदिरों में मर्यादित वस्त्रों की माँग की है। बताते चलें कि पिछले महीने मई 2023 में बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने छोटे कपड़ों में मंदिर जाने वाली लड़कियों के फोटो शेयर करते हुए उन्हें सलीके से रहने की सलाह दी थी।