लेकिन विचारणीय प्रश्न यह है कि क्या इस फिल्म में केवल यह पांच डायलॉग ही विवादित है क्या इसके अलावा और कोई कमी नहीं है क्या इन पांच डायलॉग को बदल देने से पूरी फिल्म लोगों की सोच पर खरी उतर जाएगी? Video 👇
अगर आप लोगों के रिव्यु देखते हो तो आपको पता चलेगा कि इस फिल्म में केवल 5 डायलॉग ही नहीं जो विवादित है बल्कि इस फिल्म में दिखाए गए लगभग सभी पात्र जिस तरीके से दिखाए गए हैं वह एक प्रकार से रामायण महाकाव्य और उसके सभी पात्रों के साथ एक बहुत बड़ा घात है, लगभग सभी पात्रों को विकृत करके इस फिल्म में प्रस्तुत किया गया है जो किसी भी राम भक्त सनातनी द्वारा स्वीकार्य कदापि नहीं है।
इस फिल्म को जिस प्रकार प्रमोट किया गया था रामायण के नाम पर जिस प्रकार इस फिल्म में हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए यह बोलकर रिजर्व रख हवाई गई थी कि हर रामलीला या रामायण के खेल में हनुमान जी उपस्थित होते हैं ऐसा कुछ भी नहीं हुआ यह फिल्म किसी भी एंगल से हमारे पवित्र ग्रंथ रामायण महाकाव्य से मेल नहीं खाती अपितु यह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है यह हमारे आराध्य के चरित्र को विकृत रूप में समाज में प्रस्तुत करती है जो किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
देखिए अब इस मनोज मुंतशीर # ManojMuntashirShukla का भद्दा मजाक "झूंठ"
अब इन दोगले मक्कारों पर भरोसा कोई महामूर्ख ही कर सकता है
इसी मुंताशीर ने पहले अपनी दादी, नानी और कथावाचकों पर दोष मढ़ा था 👇
लोगों की अब सरकार प्रशासन और मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग (MIB_India) से यही मांग है किस फिल्म को जल्द से जल्द बैन किया जाए तथा ध्यान रखा जाए कि भविष्य में हिंदुओं के किसी भी धर्म ग्रंथ हिंदुओं की संस्कृति हिंदुओं के इतिहास हिंदुओं के महान पात्रों को विकृत करने का प्रयास ना किया जाए।
हिंदुओं को सहिष्णु ही रहने दें उनकी सहिष्णुता के बांध को तोड़ने का प्रयास ना करें।
#BanAdipurushMovie
Wake Up Hindu
#JaySriRam