ये है कांग्रेस .. जहाँ कांग्रेसी अपने मन की बात तक नहीं कर सकते ... उदहारण है उज्जैन प्रदेश अध्यक्ष रवि भदौरिया .. शनिवार रात को वायरल हुए आडियो में कहा गया था कि धार्मिक नगरी उज्जैन में मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया जाएगा। इशारा कांग्रेस नेत्री नूरी खान की ओर था।
इस घटना क्रम से इतना तो समझ आता है की यदि गलती से भी कोई कांग्रेस के में उनके मुख्य वोट बैंक मुसलमानों के विरुद्ध बोल ले तो कांग्रेस तुरंत एक्शन लेती हैं.. वहीँ कोई हिन्दू विरोधी बातें करे, हिन्दू आतंकवाद की बातें करे तो उन्हें सम्मानित किया जाता है ..वैसे कांग्रेस का तो कहना ही है की देश के संसाधनों पर पहला है मुसलमानो का है.. फिर उज्जैन क्या चीज है
इस घटनाक्रम से एक बात और समझ सकते है की कांग्रेस में रहना है तो अपने मन से कुछ नहीं बोल सकते , हाँ पूरी तरह गुलामी करते हुए , चाटुकारिता करते हुए ही आगे बढ़ना होगा.. बाकि कुछ समय पहले शायद पप्पुमूत्रम के सेवन की भी बात हुयी थी
बड़ी दया आती है इन कोंग्रेसियो पर जिनका कोई स्वाभिमान भी है या नहीं पता नहीं, ये हिन्दू होकर भी हिंदुत्व के लिए कुछ नहीं कर सकते , बल्कि मुख्य वोट बैंक मुसलमानों के लिए बोलना ही नहीं काम भी करना पड़ता है