इस छोटे से वीडियो में दो महत्वपूर्ण बातें हिंदू बहन ने कहीं हैं जो सभी सनातनीयों को खासकर जो हमारी वर्तमान पीढ़ी है उसे समझना और अपने जीवन में उतारना ही होगा।
पहली बात यह कहीं की हां हमारे पेरेंट्स ने हमें धर्म का ज्ञान नहीं दिया उन्होंने हमें अंग्रेजी स्कूल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाया लेकिन धर्म का ज्ञान नहीं दिया तो बड़े होकर हम कन्वर्ट होते हैं तो इसमें हमारा क्या दोष? जब दिमाग में धर्म नहीं होगा जब हमें धर्म की जानकारी नहीं होगी तो कोई भी हमारा ब्रेनवाश करके उसमें एक मजहब को धर्म के रूप में स्थापित कर सकता है।
और दूसरी जो जरूरी बात है वह उन्होंने बताया कि अब हम चीजें समझ रहे हैं हमें सच्चाई का ज्ञान हो रहा है तो हम हमारी आने वाली पीढ़ियों के साथ यह सब नहीं होने देंगे हम उन्हें उचित धर्म ज्ञान देंगे संस्कार देंगे ताकि उनका कोई माइंड वाश ना कर सके।
हमें अपने बच्चों को उचित धर्म ध्यान देना होगा संस्कार देने होंगे उन्हें अपने रीति रिवाज और परंपराओं से जोड़ना होगा। शिक्षा जरूरी है लेकिन धर्म ज्ञान के बिना मिली हुई शिक्षा पूर्ण नहीं हो पाती... जिसकी आने को दुष्परिणाम आज हम समाज में देख रहे हैं।