ऐसा घटिया चित्रण , ऐसे भद्दे डायलॉग ! ये फिल्म लोगों को रामायण से परिचित करने के लिए बनाई है या युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को रामायण से दूर करने के लिए ? ऐसी रामायण देखकर बच्चे क्या सीखेंगे? वो यदि ऐसी रामायण को फॉलो करेंगे तो उनका चरित्र कैसा बनेगा?
ये चिंता का विषय है , हर सनातनी को हमारे महाकाव्य रामायण , मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम , रामभक्त अनुमान और अन्य का अपमान सहन नहीं करना .. इस फिल्म को बैन होना ही चाहिए .. वीडियो देखिये और इसके बैन के लिए आवाज उठाने में हमारा सहयोग कीजिये
📢इतना अपमान अपने ग्रंथों का, अपनी संस्कृति का, इतिहास का , अपने आराध्य देवी देवताओं का आखिर कब तक सहेगा हिंदू समाज??
📢Twitter Trend Alert
Ban Adipurush
रविवार 18 जून 2023 प्रात 10:00 बजे
इस फिल्म में हमारे ग्रंथ महाकाव्य रामायण को पूरी तरह विकृत किया, हमारे भगवान के चरित्रों को विकृत किया और बेशर्मी के साथ ये भी बोल रहे हैं को जान बूछ के किया... ताकि वर्तमान युवा पीढ़ी को समझ आ सके!
ये समझाना है हमारी पीढ़ी को? ऐसा अभद्र बनाना है हमारी पीढ़ी को? और ऐसे चरित्र दिखाने हैं हमारे आराध्यों के ताकि लोग उनका सम्मान , उनकी भक्ति करना बंद कर दें और हमारा समाज भटक जाए?
दोस्तों पहले मनुस्मृति को बदनाम किया, फिर राम चरितमानस के पीछे लगे हैं और अब ये रामायण पर पहुंच गए, आगे ये महाभारत को विकृत करेंगे ऐसे ये हमारे सभी ग्रंथों को बदनाम कर हमारे समाज को उनसे दूर कर हिंदुओं को नष्ट भ्रष्ट कर देंगे
इसलिए अदिपुरुष और इस जैसी हर फिल्म का पुरजोर विरोध कर उन्हें बैन करवाना होगा ताकि भविष्य पर इनकी कोई छाप ना पड़े।