क्या आत्महत्या से समाधान हुवा? क्या 5 महीनों में अपने परिवार वालों को बताना जरूरी नहीं समझा? हिंदू महिलाओं, लड़कियों को समझना होगा को ऐसा कोई भी मामला हो तो तुरंत अपने परिजनों को जरूर बताएं अन्यथा परिणाम भयानक होते हैं
घटना क्या है ये आगे बताएंगे लेकिन एक बार समझे नहीं आती की हिंदू लड़कियां इतनी कमजोर और बेवकूफ कैसे हो गई हैं जो या तो जेहादियों के जाल में फंस जाति हैं या उनसे इतना घबरा जाती है की इतनी गंभीर बातें अपनी पति,पिता या अन्य परिजनों से छुपाती हैं।
हिंदू बच्चियों को अब अपने आप को पहचानना होगा वो हिंदू समाज को शक्ति हैं उन्हीं अपने भीतर विद्यमान शक्ति को जगाना होगा, ये मॉडर्न बनकर समाज में घूमना न तो हमारे संस्कारों में है और ना ही ये हिंदू महिलाओं के गुणधर्म हैं। हिंदू महिलाएं कमजोर क्यों हो रही हैं? आखिर कैसे कोई राक्षस हिंदू महिलाओं को अपना शिकार बना लेता है?
क्या है मामला
मध्य प्रदेश के देवास में रीना जोशी नामक ब्राह्मण महिला को ज़ाकिर नाम के मुस्लिम ने इतना प्रताड़ित किया कि महिला को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। शिप्रा गाँव की इस घटना में महिला ने एसिड पीकर खुदको खत्म कर लिया (वैसे भाई को शंका है की महिला को एसिड जाकिर ने पिलाया है) । पिछले 5 महीने से ज़ाकिर उसका पीछा कर रहा था। सुबह, दोपहर, शाम – हर समय उसके ही इर्दगिर्द घूमता रहता था। वो कहता था कि पति और बच्चों को छोड़ कर मुझसे शादी कर ले।
रीना के भाई ने बताया कि एसिड पीने के बाद बहन ने उन्हें कॉल किया था और कहा था कि मुझे बचा लो, मैं मर रही हूँ। ये सुनते ही आधे घंटे के भीतर वो बाइक लेकर वहाँ पहुँचे। वहाँ भाई ने देखा कि रीना अकेली थी और उल्टियाँ कर रही थी। उसके पति को कॉल कर के बताया गया। भाई ने बताया कि रीना ने उन्हें बताया था कि कैसे ज़ाकिर उससे शादी करने और उसका इस्लामी धर्मातरण कराने की बातें करता है।
शनिवार के दिन रीना घर में अकेली थी, भाई को शक है कि उस दिन भी ज़ाकिर वहाँ गया होगा। भाई को शक है कि ज़ाकिर ने ही रीना को एसिड पिलाया है। उनका कहना है कि बहन के पेट से 200 ग्राम एसिड निकला था, कोई अकेला व्यक्ति इतना नहीं पी सकता। रीना की ननद जया ने बताया कि मान-मर्यादा के कारण मृतका ने पति को भी ये बात नहीं बताई थी। (ये बड़ी बेवकूफी की जिसके कारण प्राण देने पड़े)
हिंदू लड़कियां इन कट्टरपंथी जिहादियों से सावधान रहें साथ ही यदि यह कुछ गड़बड़ करते हैं तो अपने परिजनों को इसकी तुरंत प्रभाव से सूचना दें ताकि वह कोई ना कोई समाधान निकाल सके अन्यथा जेहादी आपको अपने जाल में फंसा लेंगे या तो आप उनके कुचक्र में फंस कर बर्बाद हो जाएंगे या आपको अपने प्राण देने पड़ेंगे।
और हां न्याय मांगने वाले बहुत हैं लाइन में, न्याय मांगते रह जाओगे ना जाने कौन से जन्म में भारतीय न्याय प्रणाली के माध्यम से आपको न्याय मिलेगा। और सबसे बड़ा दोस्तों हमारी इस न्याय प्रणाली का ही है जो अपराधियों को जल्द से जल्द कठोर सजा नहीं देती जिस कारण इन्हें कानून और प्रशासन का कोई भय नहीं लगता और यह अपनी गंदी तथा घटिया हरकतों को बिना डर के आगे बढ़ाते हैं और हिंदू समाज की लड़कियों को बर्बाद करते हैं
सबसे बड़ा दोषी तो हमारे देश का कानून और यह ढीली ढाली न्याय प्रणाली है, इसमें कहीं कोई शंका बिल्कुल नहीं है।