ट्रेलर रिलीज होने के बाद डायरेक्टर मनोज मिश्रा को कोलकाता पुलिस ने समन भेज दिया और चौंकाने वाला है समन मिलने के बाद डायरेक्टर का बयान " डायरेक्टर ने इस लीगल नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये फिल्म तथ्य आधारित है। उन्होंने यह चिंता भी जाहिर की कि हो सकता है कि बंगाल पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले और गिरफ्तार करके जेल में ही मार डाले।"
सोचिए बंगाल को लेकर कैसी दहशत है लोगों में, क्या ये बंगाल सरकार के लिए शर्मनाक नहीं है?
नोटिस में डायरेक्टर सनोज मिश्रा को कहा गया है कि 30 मई से पहले थाने के एडिशनल ऑफिसर इंचार्ज को मिलना होगा। डायरेक्टर ने इस लीगल नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये फिल्म तथ्य आधारित है। उन्होंने यह चिंता भी जाहिर की कि हो सकता है कि बंगाल पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले और गिरफ्तार करके जेल में ही मार डाले। लेकिन वो बता देना चाहते हैं कि उनकी मंशा राज्य की छवि पर दाग लगाने की नहीं है।
वह बोले, “मैंने तथ्य आधारित फिल्म बनाई है। मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से इस मामले पर संज्ञान लेने को कहता हूँ। पश्चिम बंगाल में हत्याएँ, रेप और हिंदुओं के पलायन के मामले बढ़ रहे हैं। मैंने पूरी रिसर्च की है। पूरी फिल्म तथ्यों पर हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं एक बार पश्चिम बंगाल गया तो वापस नहीं आऊँगा। मैं झूठे केस में फँसाया जा रहा हूँ। उन्होंने मुझे ऐसी धाराओं में फँसाया है जैसे मैं कोई अपराधी या फिर आतंकी हूँ। हालाँकि, मैंने फिल्म के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं, जो अगस्त तक रिलीज होगी। उन्होंने कहा, “मुझे देखना होगा कि ये फिल्म रिलीज हो।”