मुसलमानों के इस पलायन को लेकर अब हो सकता है कइयों के पेट में मरोड़ उठे और हो सकता है हिंदुओं को असहिष्णु भी बताया जाय, लेकिन सच तो ये हैं की आखिर कब तक हिंदू समाज जेहाद को सहन करेगा, कही ना कहीं तो सहिष्णुता जवाब देगी। और इस मामले में भी हिंदू अभी असहिष्णु हुए नहीं हैं केवल संगठित हुए हैं।
सरकार, प्रशासन और मुस्लिम समुदाय के लिए ये एक संकेत है की सावधान! अब हिंदुओं को सहनशक्ति जवाब दे रही है, कहीं हिंदुओं के सहिष्णुता का बांध ना टूट जाय। और हिंदुओं के लिए भी संकेत हैं की यदि अपने देश में सुरक्षित रहना है और अपनी बच्चियों को सुरक्षित करना है तो जाग जाओ आज संगठित हो जाओ।
क्या है मामला
सुदर्शन न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुशार उत्तरकाशी के पुरोला में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना को लेकर लोगों का आक्रोश ने सड़कों पर फूट पड़ा. बताया जा रहा कि दूरदराज के गांवों समेत नगर पंचायत क्षेत्र के युवाओं महिलाओं, व्यापारियों, भारतीय जनता पार्टी (BJP) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकाला.
जानकारी के अनुसार, पुरोला के मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन व नारेबाजी कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बाजार से दुकानें खाली करने की चेतावनी दी. वहीं, भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो तथा शांतिपूर्ण माहौल बना रहे को लेकर एक बैठक भी की गई. बता दें कि राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया. वहीं, सोमवार को घटना से आक्रोशित लोग गांव -गांव से ढोल व नगाड़ों के साथ मोरी बैंड पर एकत्रित हुए.
वहीं, आक्रोशित लोग ने कोर्ट रोड, मोरी रोड, कुमोला रोड, मंदिर मार्ग होते हुए मुख्य बाजार व तहसील परिसर तक जुलूस निकाला. SDM देवानंद शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज मुस्लिम समुदाय के अपराधी किस्म के व्यवसायियों को तत्काल हटाने की मांग की. साथ ही घटना के विरोध में सोमवार को सुबह से ही नगर पंचायत क्षेत्र की तमाम दुकानें होटल और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के कुमोला रोड पर साइकिल रिपेयरिंग व रजाई भराई का काम करने वाले युवक उबेद खान और उनके दोस्त पर खरसाडी मोरी पुरोला में 9 वीं कक्षा की एक छात्रा को शादी का झांसा देकर फरार कर विकासनगर ले जाने का आरोप है. वहीं, जनआक्रोश व धरना- प्रदर्शन की आहट को देखकर पुरोला बाजार, कुमोला-रोड, मंदिर मार्ग में रेहड़ी फेरी, आइसक्रीम बेचने, साइकिल रिपेयरिंग, रजाई-रूई भरने व सब्जी बेचने का काम करने वाले मुस्लिम समुदाय के 42 दुकानदार रातोंरात पुरोला से चले गए हैं.
good maro सालो को
ReplyDelete