कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तमिल एक्ट्रेस शालिनी की डाइवोर्स फोटोशूट जमकर वायरल हो रही है इस फोटोशूट में तमिल एक्ट्रेस शालिनी बिल्कुल तैयार होकर अपनी शादी के फोटोस को फाड़कर अपने डाइवोर्स की खुशियां बनाती नजर आ रही है।
आइए जानते हैं कि आखिर क्यों तमिलएक्ट्रेस शालिनी अपने डाइवोर्स की इस प्रकार से खुशियां मना रही है?
कुछ लोग इस मामले को लव जिहाद के एंगल से भी देख रहे हैं।शालिनी ने रियाज से निकाह किया था और फिर नारकिय यातनाएं सहने के बाद रियाज से बड़ी मुश्किल से तलाक लेकर मुक्त हो पाई। लेकिन ना तो शालिनी ये सच लोगों को बता रही हैं और ना ही मीडिया, बस शालिनी को एक पोस्टर गर्ल की तरह प्रस्तुत कर रहे हैं।
शालिनी तमिल की एक एक्ट्रेस है जिन्होंने 2020 में रियाद से शादी की दोनों की एक बेटी भी है लेकिन कुछ महीनों पहले शालिनी नहीं रियास पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया और उनसे अलग हो गई।
शालिनी ने अपने तलाक के बाद फोटोशूट शेयर करते हुए लिखा जिन लोगों को दबा हुआ महसूस होता है उनके लिए एक तलाकशुदा महिला का संदेश खराब शादी को तोड़ना उचित है क्योंकि आप खुश रहना और निम्न स्तर में गुजारा न करना डिजर्व करती है अपनी जिंदगी का निमंत्रण अपने पास रखें और अपने वह अपने बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए जरूरी बदलाव करें डाइवोर्स कोई क्लियर नहीं है यह तो एक टर्निंग पॉइंट है ताकि आप अपने जीवन में सकारात्मकता ला सके। शादी छोड़ कर अकेले रहने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए तो मेरी बहादुर और तो यह मैं तुम्हें समर्पित करती हूं।
इस खबर के बाद कृष्ण गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तलाक के फोटो शूट के नाम पर जिस तरह पितृसत्तात्मकता के विरुद्ध क्रांति के रूप में इसे फूल बताते हुए लड़की को पोस्टर गर्ल बताया जा रहा है जरा उसकी वह सच्चाई भी जान लीजिए जो मक्कार मीडिया छुपा रहा है।
कृष्ण गहलोत जी ने कहा कि शालिनी ने रियाद से निकाह पढ़ा था बाद में रियाद उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने लगा जब शालिनी ने तलाक देना चाहा तो रियाज तलाक को भी तैयार नहीं था ऐसे में बड़ी मुश्किल से एक्ट्रेस रियाद से मुक्त हुई कृष्ण लिखते हैं बड़ी कठिनाइयों से मुक्त हुई शालिनी इस तरह छिछोरापन के साथ स्वतंत्रता का उत्सव मना रही है मनाना भी चाहिए अंतर है एक नरक से बाहर जो आई है पर मैडम को समाज को पूरा सच बताना चाहिए।