Narendra modi : मोदी जी ने एक बार कहा था, महादेव ने कुछ कार्य शायद मेरे ही भाग्य में लिखे है!
8 मार्च 2019 को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के भूमिपूजन पर मोदी जी ने कहा था:
"जब मैं राजनीति में नहीं था, तब भी जब यहां आता था, कई बार आया, लेकिन लग रहा था कि यहां कुछ करना चाहिए, होना चाहिए। लेकिन पता नहीं शायद भोले बाबा ने तय किया होगा, बेटे बातें बहुत करते हो, आओ इधर करके दिखाओ। और शायद भोले बाबा का आदेश कहो, आशीर्वाद कहो कि आज वो सपना साकार होने का शुभारंभ हो रहा है।"
"सवा दो सौ, ढ़ाई सौ साल के बाद शायद इस परमात्मा ने मेरे ही नसीब में लिखा था, इस कार्य के लिए और इसीलिए शायद जब हम 2014 में चुनाव के लिए आये थे, तो ऐसे ही मेरे भीतर से आवाज़ निकली थी, मैं आया नहीं हूं, मुझे बुलाया गया है। और आज मुझे लगता है कि जो बुलावा था, वो ऐसे ही कामों के लिए था।"
महादेव ने मोदी जी को कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के लिए चुना है:
📌 भव्य राम मंदिर निर्माण
📌 काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण
📌 केदारनाथ का पुनरुद्धार
📌 रामायण सर्किट
📌 चारधाम आल वेदर रोड कनेक्टिविटी
📌 नमामि गंगे: गंगा सफाई अभियान
📌 कैलाश मानसरोवर तक रोड कनेक्टिविटी
📌 रामेश्वरम को राम सेतु से जोड़ने वाले पंबन ब्रिज का पुनर्निर्माण
📌 विश्व की सबसे बड़ी श्रीमद् भागवत गीता का अनावरण
📌 बहरीन में 200 साल पुराने कृष्ण मंदिर का पुनरुद्धार
📌 84 कोस परिक्रमा मार्ग का चौहरीकरण (4 लेन)
📌 काशी विश्वनाथ वर्चुअल म्यूजियम
📌 अक्षयवट, सरस्वती कूप को सैकड़ों वर्ष बाद दर्शन के लिए खोलाना
📌 आबू धाबी में पहले भव्य हिन्दू मंदिर का निर्माण
📌 गौवंश का संरक्षण
📌 वैश्विक मंचो से भारतीय संस्कृति का बखान
📌 संस्कृत यूनिवर्सिटी की स्थापना
📌 योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पहचान
📌 राष्ट्रीय गोकुल मिशन कि शुरुआत
📌 राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन
📌 कुंभ का यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल होना
इसमें कोई संदेह नहीं कि मोदी जी अपने कार्यों से धर्म की पुनर्स्थापना कर रहे है। इसी कार्य के लिए प्रभु ने उन्हें चुना है। 🙏
✍️ Abhijeet Srivastava