आज का दिन वाकई कुछ लोगों पर बहुत भारी है तो कुछ के लिए खुशियों भरा। खुशियां इतनी की लोग फुले नहीं समा रहे, वहीं कुछ लोगों के लिए तकलीफ इतनी की burnol भी जलन मिटाने में फेल है...अब तो burnol के नाम से भी जलन होने लगी है😁
RAMCHARAN जो की फिल्म के प्रोड्यूसर हैं उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा "हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर गुरु की 140 वीं जयंती के अवसर पर हमें अपनी पैन इंडिया फिल्म - द इंडिया हाउस की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।"
उन्होंने बताया को "फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर जी है और निर्देशक राम वामसी कृष्णा जी हैं!"
जय हिन्द!
आज कुछ लोगों का रो रो कर बुरा हाल है, एक तरफ तो New parliament नए संसद भवन का पूजा हवन के साथ भव्य उद्घाटन वो भी मोदी जी के हाथों और sengol की स्थापना के साथ, दूसरी आज वीर सावरकर जी की जयंती है और ऊपर से इसी दिन रामचरण ने The India House फिल्म को भी अनाउंस कर दिया।
एक के बाद इतने झटके लगे हैं के अब कई कई दिनों तक कुछ लोग बिलबिलाते ही रहेंगे।