कमला देवी हजरीका
असम में 'भगदत्त' नाम का एक बालक था। अच्छे परिवार से था तो उसे अंग्रेज़ी भाषा सिखाने के लिए क्रूज नाम के एक फादर उसके घर ट्यूशन पढ़ाने आते थे। तब देश में अंग्रेजों का शासन था।
फादर देखता था कि बच्चे की दादी भी कभी -कभी उसके ट्यूशन पर ध्यान देती है, जैसे उसे भी आंग्ल भाषा में रुचि हो। एक दिन क्लास के बाद फादर ने फादर ने दादी से संवाद करना शुरू किया। दादी ने रुचि ली तो वो हर दिन उन्हें ईसा के चमत्कार की कथाएं सुनाते थे और उसे सुनने के बाद उससे प्रभावित होने की बजाए दादी उन्हें महाभारत से रामायण से या अन्य पौराणिक आख्यानों से हिंदू देवी देवताओं की अवतारों की कथाएं सुनाकर उन्हें निरुत्तर कर देती थी। ये सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा पर कोई अंतर न देखकर फादर ने तरीका बदलने की सोची।
एक दिन फादर जब उनके घर आए तो उनके साथ अभिषिक्त "जीवन जल" था। इस जीवन जल की महिमा बताकर उन्होनें दादी को पीने के लिए दे दिया। फादर के उम्मीद से परे दादी ने तुरंत वो पानी पी लिया। दादी के पानी पीते ही फादर ने अट्टहास करते हुए कहा - जीवन जल पीकर अब आप हिंदू नहीं रहीं, अब आप ईसाई हैं।
अबकी बार अट्टहास करने की बारी दादी की थी। दादी ने कहा - वाह वाह वाह ! मेरे देश की मिट्टी से निकली पानी पीकर अगर मैं ईसाई हो गई तो आप तो सैकड़ों बार हिंदू हो चुके हैं, क्योंकि मैंने तो रोज ही अपने घर में आपको प्रसाद के लड्डू पेड़े खिलाएं हैं, और तो और आप तो वर्षों से अपने फेफड़े में भारत भूमि की हवा भर रहे हैं, यहां के फल, फूल, दूध खा रहे हैं तो आप हिंदू न हुए और मैं दो घूंट पानी पीकर ईसाई हो गई। वाह गजब है आपका लॉजिक.......
अपनी सजगता से, अपने अकाट्य तर्क से, अपने धर्म पर अपनी अटूट आस्था से और अपनी अनुभूति से स्वयं को, अपने पोते को, अपने घर को और अपने समाज को मतांतरण बचाने वाली ये देवी थीं असम की सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी "वंदनीया कमला देवी हजारिका"
#द_केरल_फाइल्स देखते हुए मुझे ये प्रसंग याद आ रहा था कि अगर शालिनी उन्नीकृष्णन की दादी या मां भी कमला देवी हजारिका की तरह सजग, जागरूक और प्रखर होतीं तो केरल के घरों की कहानी कुछ और होती।
खुद भी प्रखर बनिए, बच्चों को कुछ भी समझाने से पहले स्वयं को हिंदुत्व समझाइए, अपने आप को तर्कों से, संदर्भों से, इतिहास बोध से और अन्य मजहबों के बेसिक डॉक्ट्रिन से लैस कीजिए फिर बच्चों से संवाद कीजिए.......तो ही कुछ बचेगा वरना नहीं।
The_Kerala_Story
Abhijeet Singh