वामपंथ कितना विषैला है यह तो हम सब ने सुना ही और हनी को संदेशों के माध्यम से वामपंथ के विषय लेपन को सोशल मीडिया पर उजागर भी समय-समय पर किया जाता रहा है लेकिन आज खुद एक वामपंथी पूर्व कॉमरेड पीयूष मिश्रा ने वामपंथियों को नंगा किया है।
अभिनेता पीयूष मिश्रा जो खुद कम्युनिस्ट रहे हैं उन्होंने कहा कि वामपंथी बनकर उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर ली,कामरेड बन कर उन्होंने अपनी ऐसी तैसी करा ली। कम्युनिस्टों ने उन्हें दबोच रखा था और बड़ी मुश्किल से वह उनके चरणों से निकले हैं।
पीयूष मिश्रा ने अपनी जैसा बताते हुए कहा कि "कम्युनिस्टों ने 20 साल मेरी जिंदगी के बर्बाद कर दी। वह कहते परिवार गंदी चीज है, मां गंदी चीज है, बाप गंदी चीज है, तुम्हे समाज के लिए काम करना है। यह समाज के हिस्से नहीं है क्या ? वे कहते नहीं.. नहीं.. समाज के हिस्से अलग होते हैं क्रांति कहीं से आएगी। लालबत्ती पर ठहरी हुई।
पीयूष मिश्रा ने आगे कहा "वह लगातार 20 साल तक मुझसे काम करवाते रहें। वे कहते पैसा कमाना पाप है, जो पैसा कमाता है वह पूंजीपति कहलाता है, कैपिटलिस्ट हो जाता है। पैसा कभी मत कमाना। फिर मैंने कहा "नहीं कमा लूंगा सर"। मैंने सब कुछ छोड़ दिया जिंदगी में मां-बाप बीवी को... जब मुझे अहसास हुआ कि मैं खराब बाप हो गया, मैं खराब बेटा सबित हो गया। मुझे लगा कि अब खराब बाप सबित नहीं होना। तब मेरा बड़ा बेटा छोटा था। मुझे महसूस हुआ कि पीयूष तुम तो गलती कर रहे हो कम्युनिस्ट लोगों ने मेरा सब कुछ ले लिया परिवार की कतई चिंता नहीं थी मुझे।
आगे भी पीयूष मिश्रा ने कम्युनिस्ट सोच की सच्चाई बयां कि वह आप इस वीडियो में सुन सकते हैं। पीयूष मिश्रा की इन बातों से बहुत लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो कम्युनिस्टबन कर अपना, अपने परिवार का और अपने धर्म और देश का बुरा कर रहे हैं वह थोड़ा सा अपने दिमाग पर अपना कंट्रोल लाने का प्रयास करें और समझे कि वह किस गलत मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं जिसका परिणाम केवल और केवल विनाश है दुख और अशांति है।