एक तरफ तो कहते हैं की ISIS इस्लामिक संगठन नहीं है, आतंक का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं, लव जेहाद इस्लाम में हराम है, वहीं जब ISIS की सच्चाई दिखाती फिल्म बनी तो उसका विरोध सबसे ज्यादा मुस्लिम ही कर रहे हैं, यहां तक कि लोगों को फिल्म का समर्थन करने पर सर तन से जुदा की धमकी दे रहे हैं।
बजरंग दल के कार्यकर्ता ने केरल स्टोरी का स्टेटस लगाया तो अली अमन और पिंटू इन मुसलमानों ने मारपीट की और सर कलम करने की धमकी दी
खबर जोधपुर राजस्थान की है, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ता अभिषेक सरगना ने द केरल स्टोरी फिल्म देखी और फिर उसका पोस्टर अपने स्टेटस पर लगाया तथा लिखा कि "यह बहुत अच्छी फिल्म है और धर्मांतरण से सुरक्षित रहने के लिए दुनिया की हर लड़की को इसे देखना चाहिए"
बस इस बात से मुस्लिम लड़के चीड़ गए और शनिवार 6 मई 2023 की रात जब अभिषेक अपने घर जा रहा था तो अली अमन और पिंटू ने उसका रास्ता रोका तथा कहा कि "तुमने स्टेटस क्यों लगाया? तुम हमारे मजहब को बदनाम कर रहे हो"। अभिषेक ने कहा क्यों उसने जो स्टेटस लगाए हैं उसमें गलत क्या है इस पर मुस्लिम लड़कों ने अभिषेक को फोन दिखाने का और क्योंकि फोन अभिषेक घर पर चार्जिंग के लिए छोड़ कर आया था तो वह उन मुस्लिम लड़कों को अपने साथ स्टेटस दिखाने घर ले गया।
उसके बाद जब अभिषेक ने मुस्लिम लड़कों को अपने मोबाइल में स्टेटस दिखाया तो अली अमन और पिंटू ने अभिषेक के साथ मारपीट की और उसे सिर कलम करने की धमकी भी दी। अभिषेक ने कहा कि मेरे स्टेटस में कुछ भी गलत नहीं था किसी की मजहबी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी मेरा इरादा नहीं था स्टेटस में सभी को देखकर अल्ला स्टोरी देखने के लिए कहा गया था।
इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की विश्व हिंदू परिषद के नेता श्री जितेंद्र शर्मा जी ने कहा कि वह आरोपितों को उन्हीं की भाषा में जवाब देंगे वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही लेकिन अब तक तीनों में से कोई भी आरोपित पकड़ में नहीं आया है।