मामला आगरा का है जिसमें केरला स्टोरी की ही तरह है एक पढ़ी-लिखी हिंदू बेटी को उसकी मुस्लिम सहेली षड्यंत्र रच कर हंसाती है और मुस्लिम लड़के अरमान से मिलाकर उसके साथ वही करती है जो केरला स्टोरी में दिखाया गया।
मुस्लिम सहेली ने बी फार्मा की स्टूडेंट हिंदू लड़की की दोस्ती अपने आवारा रिश्तेदार अरमान से कराई और षड्यंत्र के तहत उसे लव जिहाद का शिकार बना दिया। अरमान में हिंदू युवती से शादी की और शादी के बाद युवती को अमानवीय यातनाएं दी तथा दोस्तों से उसका बलात्कार भी करवाया।
पूरा मामला ऐसे हैं कि छात्रा की एक मुस्लिम सहेली ने उसकी दोस्ती अरमान नाम के जिहादी से करवाई। छात्रा फोन पर अरमान से जब लगातार बातें करती थी तो मां को पता चला और मां ने इसका विरोध करते हुए बेटी को डांट दिया इस बात पर गुस्सा होकर बेटी घर से निकल गई। अरमान तो पहले से ही मौके की तलाश में था तो उसने छात्रा को किराए का कमरा लेकर बाहर था और उससे शादी कर ली।
इसी बीच आगरा पुलिस को उनके बारे में जानकारी मिली और छापेमारी कर उन्होंने छात्रा को बरामद कर लिया लेकिन तब तक जिहादी मानसिकता के अरमान ने पूरी तरह उस छात्रा का ब्रेनवाश कर दिया था और बरामदगी के बाद परिवार ने हिंदू छात्रा को बहुत समझाया मगर वह नहीं मानी और खुद को बालिक साबित कर फिर से अरमान के साथ चली गई।
अरमान की जिहादी सोच की सच्चाई युवती को इसके बाद ही पता चली। अरमान ने खुद को हिंदू बता कर एक कमरा किराए पर लिया और किराए पर रहते हुए अरमान ने युवती से मारपीट भी की तथा अपने दोस्तों से उसका बलात्कार भी करवाया जिससे परेशान होकर हिंदू युवती ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया युवती की जान को खतरा देखकर लोगों ने हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया और हिंदू नेताओं ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने अरमान को हिरासत में लिया और पीड़ित हिंदू युवती को उस से मुक्त कराएं।
पूछताछ में युवती ने बताया कि शादी के बाद अरमान अपने दोस्तों से उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनवाया था विरोध करने पर खूब मारता पीटता था अरमान की गैरमौजूदगी में भी उसके दोस्त रूम पर आते थे।
युवती ने कहा कि सहेली की साजिश से वह अरमान के जाल में फंसी और फिर चाह कर भी आजाद नहीं हो पाई इसी परेशानी में उसने सुसाइड का भी प्रयास किया युवती ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसकी एक बहन भी पूर्व में ऐसे ही षड्यंत्र में फंसकर अपनी जान गवा चुकी थी।
इस प्रकार की घटनाएं पूरे देश में जगह-जगह हो रही है लेकिन कुछ लोग इन जिहादियों की इस सच्चाई को दुनिया के सामने नहीं आने देना चाहते इसलिए द केरला स्टोरी का विरोध कर रहे हैं और उस पर बैन की मांग कर रहे हैं।
सभी माता-पिता को गंभीरता से इस समस्या पर विचार करना चाहिए और अपने बच्चों को धर्म ज्ञान देना चाहिए उन्हें अपनी संस्कृति सभ्यता परंपराओं से परिचित करवाना चाहिए ताकि कोई हमारे बच्चों का ब्रेनवाश करके उन्हें अपना शिकार ना बना सके। ब्रेनवाश उनका ही किया जा सकता है जिनके दिमाग में सत्य और धर्म का वास ना हो।