इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीजेपी को हराने के लिए क्या-क्या किया गया और किस प्रकार पूरे देश के एक समुदाय ने बीजेपी को हराने के लिए एकजुटता दिखाएं...👇 बहुत ही ध्यान से और बारीकी से सुनिए गा इस वीडियो आपको भविष्य नजर आएगा #मिशन_2047_PFI
इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ सकते हैं कि हार केवल बीजेपी की तो नहीं है इसलिए केवल बीजेपी को चिंतन करने की आवश्यकता नहीं है अपितु सभी हिंदुओं और हिंदू संगठनों को भी चिंतन करना ही होगा अन्यथा ऐसा भविष्य मिलेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
एक वीडियो और सामने आया है जिसमें लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते देखे जा सकते हैं, पुलिस ने हिंदू संगठनों के विरोध के बाद FIR भी की है दुष्परिणाम
बिल्कुल साफ साफ समझ लीजिए
केवल बीजेपी या हिंदू ही नहीं बल्कि हिंदू संगठनों को भी चिंतन करना होगा अन्यथा आज तो बजरंग दल पर बैन की बात हो रही है भविष्य में कोई भी हिंदू संगठन कार्य करने के लायक नहीं बचेगा। जब विशेष समुदाय के संगठन खुलकर यह सब बातें कर सकते हैं वह खुलकर बीजेपी का विरोध कर सकते हैं तो आखिर क्यों हिंदू संगठनों को तकलीफ है बीजेपी का समर्थन करने में?
हिंदू जातियों में बंटे हैं हिंदू भाषाओं में बंटे हैं हिंदू क्षेत्रवाद में बंटे हैं और हिंदू संगठनों में बंटे हैं। हम तो उन कथावाचक ओ और संतों से भी कहना चाहते हैं जो राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं कि अब समय आ गया है जब आपको खुलकर भाजपा का समर्थन करना चाहिए और हिंदुओं को अपने आप को इतना मजबूत करना चाहिए कि भाजपा के जीतने के बाद हम भाजपा से अपने हिसाब से अपने सारे काम करवा सके इसकी जरूरत है।
केवल यह कहकर भाजपा को ब्लेम करने से काम नहीं होगा कि भाजपा सेकुलर हो रही है भाजपा हिंदुत्व के लिए खुलकर काम नहीं कर रही है। काम तो सब करेंगे बस करवाने वाले चाहिए तो हिंदुओं को और हिंदू संगठनों को अपने आप को इतना मजबूत करना होगा कि भाजपा ही नहीं कांग्रेस भी मजबूर हो जाए हिंदुओं के लिए कार्य करने के लिए।
बंद करो कट्टरपंथियों को, मिशनरियों को, वामपंथियों को और अंत में भाजपा को ब्लेम करना अब हिंदुओं को और हिंदू संगठनों को बिल्कुल साफ-साफ समझ लेना चाहिए कि उन्हें एकजुट होना होगा उन्हें एक साथ आकर अपनी एक राजनीतिक पार्टी सेलेक्ट करनी होगी और उसे पुरजोर ताकत से जिताना होगा और उसे जिताने के बाद उससे हर वह काम करवाने होंगे जो उन्हें करने चाहिए। किसी नई पार्टी को जीरो से खड़े करने की आवश्यकता नहीं है हमारे पास पहले से भाजपा जैसी बड़ी पार्टी है जिसे हम जिता भी सकते हैं और संगठित ताकत से अपने सारे काम उनसे करवा भी सकते हैं।
और भाजपा भी अब एक बात ठीक से समझ लेना कि वह अपने समर्थकों को सुरक्षा देने का प्रयास करें वह अपने समर्थकों और अच्छे नेताओं का पूरा सपोर्ट करें तथा अपने मंत्र को बदलें और समझ ले कि "जिसका साथ उसका विकास"
Note: कुछ भाजपा समर्थक यह भी सोचते हैं कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को हराया है तो परिणाम भी कर्नाटक की जनता को ही भुगतना पड़ेगा लेकिन यह पूर्ण सत्य नहीं है, राज्यसभा में शक्ति यदि कम होती है तो उसका परिणाम पूरे देश को ही भुगतना होता है।
Political party has simple strategy to appease the local mafias for votebank
ReplyDelete