अगर अब तक भी आपने नहीं देखी The Kerala story तो जरूर देखें ये ब्लॉक बस्टर फिल्म जिसमें 150 करोड़ का कलेक्शन कर अपना जलवा बिखेर दिया...
वैसे लोगों की मानें तो ये फिल्म नहीं वो सच्चाई है जो अब तक छुपी रही और अब एक फिल्म के रूप में समाज की आंखे खोलने के लिए आई है और लाखों लोगों ने इस फिल्म को देखकर सराहा है।
Opindia की रिपोर्ट के अनुशार फिल्म ‘The Kerala Story’ ने 10 दिनों में लगभग 136 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का दूसरा सप्ताह भी जोरदार रहा। शुक्रवार 12 मई, 2023 को इसने 12.35 करोड़ शनिवार को इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.50 करोड़ रुपए रहा। ये भारत में नेट कमाई के आँकड़े हैं। रविवार का अनुमान 23 करोड़ का है यानी 10 दिनों में 136 करोड़ रुपए के आँकड़े को पार कर लिया है।
दुनिया भर की कमाई की देखें तो इसने 150 करोड़ रुपए के आँकड़े को पार कर लिया है। फिल्म उसी तरह ट्रेंड कर रही है, जिस तरह ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कांतारा’ ब्लॉकबस्टर हुई थी। ‘द केरल स्टोरी’ को सुपर-डुपर हिट का तमगा मिल गया है और फिल्म ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में भी आ सकती है। इसने कमाई के मामले में शाहरुख़ खान की ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘पठान’ ने 117.28 percent का प्रॉफिट कमाया था।
‘पठान’ का बजट 294 करोड़ रुपए के आसपास था, जबकि ‘The Kerala Story’ का कुल बजट इसका लगभग 10वाँ हिस्सा, अर्थात 30 करोड़ रुपए है। इस तरह इसने अब तक प्रतिशत लाभ के मामले में ‘पठान’ को काफी पीछे छोड़ दिया है। 10 दिनों में ‘द केरल स्टोरी’ ने 283 percent का लाभ कमा कर सबको चौंका दिया है। फिल्म का नेट प्रॉफिट 106 करोड़ रुपए के आसपास है। अभी ‘The Kerala Story’ और भी ज्यादा कमाई करेगी।
कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फिल्म देर से रिलीज हुई है, ऐसे में वहाँ के आँकड़े आने अभी बाकी हैं। फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है, जबकि सुदीप्तो सेन इसके निर्देशक हैं। वहीं अदा शर्मा ने इसमें मुख्य किरदार निभाया है। अदा शर्मा ने फिल्म को रिलीज की अनुमति देने के लिए सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवा लड़कियों को ये फिल्म दिखाने की वकालत की। ‘The Kerala Story’ में बताया गया है कि किस तरह हिन्दू लड़कियों को निशाना बना कर धर्मांतरण के जाल में फँसाया जा रहा है।