Yogi aaditynath : सदन में खड़े होकर योगि जी ने प्रयागराज में हुई घटना (उमेश पाल की हत्या)पर दुख व्यक्त किया और फिर जो कहा वो सुनकर विपक्षी खेमे में हाहाकार मच गया।
योगी जी ने कहा कल की घटना जो प्रयागराज में हुई है वह दुखद है और सरकार ने उसका संज्ञान लिया है, और मैं इस पूरे हाउस को आश्वस्त करता हूं कि जो जीरो टॉलरेंस की सरकार द्वारा कार्यवाही अब तक हुई है उसके परिणाम भी बहुत से शीघ्र सामने आएंगे।
इसके बाद जो बात योगी जी ने कही बस उसे सुनते ही विपक्षी खेमा तिलमिला उठा
योगी जी ने प्रश्नातमक लहजे में कहा कि यह जो माफिया हैं यह जो अपराधी हैं "आखिर यह पहले किसके द्वारा पाले गए हैं" योगी जी ने इतना कहा ही था कि लाल टोपी लगा के अखिलेश यादव उठ खड़े हुए जिन्हें स्पीकर ने यह कहकर रोकना चाहा कि "योगी जी ने आपका नाम तो लिया ही नहीं"
इसके बाद योगी जी ने जो कहा वो तो खुद योगी जी से सुनना चाहिए...देखिए वीडियो कैसे सच दहाड़ रहा है और झूठ खुदको सच्चा और ईमानदार दिखाने का व्यर्थ प्रयास कर रहा है।