पाकिस्तान से जान बचाकर भागकर भारत आये हिन्दुओं के घरों पर राजस्थान की गेहलोत सरकार का बुलडोजर चला , अतिक्रमण बोलकर हिन्दू शरणार्थियों के घरों को मिटटी में मिला दिया गया ..
राजस्थान में अपराधियों , रोहिंग्या , घुसपैठियों पर बुलडोजर चलने की खबर तो सायद ही सुनाई दी होगी लेकिन शरणार्थी हिन्दुओं के घरों पर बुलडोर चलने की खबर आ गयी है
आपने तो सुना ही होगा की देशभर में अनेकों जगहों पर कथित मुश्लिम शरणार्थियों , रोहिग्यों (घुसपैठियों ) के लिए व्यवस्था की जाती है , उन्हें लाइट पानी सब दिया जाता है , लेकिन बात करें हिन्दू शरणार्थियों की तो देशभर में इनपर केवल अत्याचार होने की ही खबरें आती हैं. भारत के अंदर के हिनदओं पर तो अत्याचार हो ही रहे हैं , शरणार्थी हिन्दुओं को भी हिन्दू होने की सजा हिंदुस्तान में मिल रही है
सुदर्शन न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुशार - राजस्थान के जोधपुर में ऐसे लोगों की बस्ती पर बुलडोजर चलाया गया है, जो जान बचाकर पाकिस्तान से आए थे. जिनके घरों पर जोधपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार(23 अप्रैल 2023) को बुलडोजर चलाया है. उनमें से ज्यादातर हिंदू है.
प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के लिए की गई. वहीं, पीड़ित हिंदुओं का कहना है कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है. पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की बातें किसी से छिपी नहीं है, ये लोग वहाँ से भागकर राजस्थान के जोधपुर के समीप चोखा गाँव में घर बनाकर रह रहे थे.
इनमें से अधिकांश लोगों के पास भारत में रहने के लिए लॉन्ग टर्म वीजा है. लेकिन अब तक इन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली है.
जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की कार्रवाई का एक विडियो सोशल पर वायरल हो रहा है. विडियो में देखा जा सकता है कि घरों पर हो रही कार्रवाई से घबराकर एक महिला बेहोश हो गई है.
वहीं, कुछ अन्य महिलाएँ रोती- बिलखती दिखाई दे रही है. विडियो में एक व्यक्ति कहता है कि यह देखो यह यहाँ पर बेहोश हो गई है, हम हिंदुस्थान आए हैं, ये हिंदुस्थान है हमारा, देखो ये लोग हमारे घर तोड़ रहे हैं. पाकिस्तान में हम बर्बाद थे, यहाँ पर भी हम बर्बाद हैं, यहाँ देखो हम मर रहे हैं, ये लोग हमें मारने के लिए आए हैं.
वहीं, वीडियो के बीच में एक व्यक्ति को आधिकारियों से घर खाली करने के लिए 2 दिन की मोहलत माँगते हुए सुना जा सकता है, वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है, लोग दुखी और परेशान है.
JDA के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ दिख रहे है, मौके पर एक बुलडोजर खड़ा भी नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार जोधपुर विकास प्राधिकरण ने इस कार्रवाई को अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई बताते हुए पाकिस्तानी हिंदुओं के घरों समेत करीब 200 घरों पर बुलडोजर चला दिया.
वहीं, पीड़ित हिंदुओं का कहना है कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है, इसके लिए उन्होंने भू-माफिया को 70,000 से लेकर 2 लाख रुपए तक दिए हैं. अपने घरों को टूटता हुआ देखकर लोग आक्रोशित हो उठे कथित तौर पर लोगों ने कार्रवाई करने आई टीम पर पथराव किया है.
पथराव में JDA अधिकारियों व बुलडोजर के ड्राइवर को चोट लगी है. इस मामले में पुलिस ने JDA के अधिकारी और एक पत्रकार की शिकायत पर FIR भी दर्ज की है.
मीडिया से बात करते हुए जोधपुर प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा है कि करीब 400 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.
यह जमीन गाँधी नगर की है, बिना किसी अनुमति के यहाँ अवैध निर्माण किया गया था. प्रवासी दावा कर रहे थे कि उन्होंने जमीन खरीदी है, लेकिन जब उनसे जमीन के कागज माँगे गए तो वे कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, इसके बाद कार्रवाई करते हुए घरों को गिरा दिया गया.