केन्या में जीसस से मिलवाने का दिया पादरी ने लालच, महिला-मर्द-बच्चे सबने खाना-पीना छोड़ाः अब तक 47 शव निकले, 800 एकड़ का इलाका सील.पादरी पॉल माकेन्ज़ी नथेन्गे (Paul Mackenzie Nthenge) पर आरोप है कि उसके ‘भूखे रहोगे तो यीशु से मिलवाऊँगा’ कहने पर अब तक कई लोग अपनी जान दे चुके हैं। फिलहाल माकेन्ज़ी नथेन्गे पुलिस की गिरफ्त में हैं।केन्याई पुलिस के अनुसार, इस मामले में उन्होंने अब तक 47 शव बरामद किए हैं। इसमें बच्चों के शव भी शामिल हैं। एक दिन पहले 21 लाशें निकाली गई थीं।
क्या इससे बड़ा पाखंड या अंधिश्वास भी कोई हो सकता है ? लेकिन इसपर मीडिया वाले बिलकुल चुप रहेंगे क्योंकि मामला किसी हिन्दू संत से जुड़ा नहीं अपितु ईसाई पादरी से जुड़ा है , जिनके मामले कितने ही बड़े और गंभीर क्यों न हों सब चुप ही रहते है ..
भारत में भी अनेकों मिशनरियां धर्मान्तरण का खेल चला रही हैं और भोले भले लोगों को बहकाकर उनका धर्मन्तरण करते है और वास्तव में उनका ब्रेन वाश करके उन्हें धर्म मार्ग से अधर्म मार्ग पर ले आते हैं , और ऐसे अधर्म मार्ग पर चलने वालों का अंत भयावह ही होता है ..
केन्या के आंतरिक मंत्री किथुरे किंडिकी ने कहा कि शाखोला जंगल की लगभग 800 एकड़ जमीन को सील कर इसे अपराध स्थल घोषित कर दिया गया है। वहीं, कब्र से निकाले गए शवों को डीएनए जाँच के लिए भेज दिया गया है।
दरअसल, यह पूरा मामला केन्या के किलिफी काउंटी क्षेत्र के शाकाहोला गाँव का है। यहाँ पादरी पॉल माकेन्ज़ी नथेन्गे गुड न्यूज इंटरनेशनल चर्च चलाता था। वह यहाँ प्रार्थना के लिए लोगों को इकट्ठा करता था। इसके बाद लोगों से उसने कहा कि ‘यदि वे भूखे रहेंगे तो वह उन्हें यीशु से मिलवाएगा’। उसकी बात पर यकीन कर कई लोग भूखे रहने लगे। इस मामले का खुलासा 15 अप्रैल, 2023 को हुआ था। पादरी की बातों पर विश्वास करके 15 लोगों ने खाना छोड़ दिया था और सभी एक घर में एक साथ रहने लगे थे।