मंदिर में हो रहे अश्लील नाच गाने का विरोध करने पर साध्वी पूजा ठाकुर पर दबंगों ने हमला किया और धमकी भी दी। पुलिस में शिकायत होने के बाद भी दबंगों पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही। (ये जांच का विषय है पुलिस पर ऐसे आरोप लगना ठीक नहीं) साध्वी जी अपनी अस्मिता और जिंदगी बचाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर। (लंबे समय से साध्वी जी अपने निवास स्थान मंदिर पर नहीं हैं अपितु अपनी जान बचाने के लिए कहीं और रहने को मजबूर हैं)
ये हैं साध्वी पूजा ठाकुर मुख्य महंत लाल देवता मंदिर हथोड़ा खेड़ा थाना पटियाली जिला कासगंज। इनका कहना है की जिस मंदिर के ये महंत हैं वहां कुछ दबंग अश्लील आयोजन मंदिर परिसर में करवाते हैं। इन दबंगों को पुलिस और लोकल भाजपा नेता (युवा मोर्चा राजू चौहान) का सहयोग प्राप्त है। (वैसे ये जांच का विषय है लेकिन यदि पुलिस और नेता ऐसे ही गलत लोगों का साथ देते रहे तो कैसे कानून का राज होगा?)
👇कुछ साक्ष्य ट्विटर पर उन्होंने शेयर किए है और बाकी इनके पास उपलब्ध हैं।
इनका कहना है की मैं अपनी कंप्लेंट दर्ज कराने थाने गयी तब वापसी मेँ इन लोगों ने अवैध हथियार लेके हमारी गाड़ी को रोका , जान से मारने और समूहिक रूप से इज्जत खराब करने की धमकी दी।
रामपाल
किशन
राजेश
हैप्पी
बिट्टू
विनीत पुत्र रामपाल
विनीत पुत्र वीरेंद्र
पवन
उदित
गौरव
विकल
दीपू
राजू चौहान बीजेपी का जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा से
इन्होंने पुलिस में FIR भी करवाई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, FIR 👇 18 मार्च 2023 को करवाई गए जिसको 1 माह से अधिक हो गया लेकिन अपराधी आजाद हैं और पीड़ित दर दर भटक रहा है
अतिशीघ्र कार्रवाई करने की आवश्यकता है वरना यह वाक्य आर्यावर्त भरतखण्ड में और जोड़ दिया जाएगा कि हिन्दू पाकिस्तान से अधिक हिन्दुस्तान में यातनाओं को झेल रहे हैं
ReplyDelete