आधुनिक भारत में सेक्युलरिज्म की परिभाषा :-
सनातन धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए आवाज उठाना अब सेट स्पीच के दायरे में आता है:-
काजल हिंदुस्तानी गिरफ्तार हो गई,
नूपुर शर्मा छिपकर रह रही हैं,
टी राजा सिंह गिरफ्तार हुए थे ,
मनीष कश्यप पर NSA लग गया,
लेकिन शिवलिंग को फव्वारा बताने वाले
श्रीराम मंदिर तोड़कर बाबरी बनाने की बात करने वाले
आत्मरक्षा के लिए बम बनवाने वाले,
सर तन से जुदा के नारे लगाने वाले
खुले घूम रहे हैं…!!
लेकिन क्या यहां कमजोरी हिंदुओं की नहीं हैं? क्या कोई जेहादी नेता इस प्रकार गिरफ्तार हो पाता और हो जाता तो क्या उनके समर्थक ऐसे ही चुप बैठे रहते जैसे हिंदू बैठे रहते हैं? हम ना तो खुदको बचाना जानते हैं ना जो हमारे लिए लड़ते हैं उन्हें बचाना जानते हैं। सोचिए ऐसा ही चलता रहा तो क्या हमारे लिए लड़ने की कोई साहस भी करेगा? और शायद इसी लिए बड़े बड़े संगठन भी हिंदुओं के लिए खुलकर बोलने में संकोच करते हैं।
अब भी समय है हिंदुओं सुधर जाओ, जागो, जगाओ, संगठित हो जाओ और जो हमारे लिए आवाज उठा रहा है उसके लिए पूरी ताकत से आवाज उठाओ, जो जैसे समर्थ है उनका सहयोग करो ताकि अधिक से अधिक लोग हिंदुओं की आवाज बनें और हिंदुओं को मजबूती मिले।
हमारे लोगों पर जब ऐसी कार्यवाही होती है तो अन्य छोटे स्तर पर लड़ने वाले लोगों पर उसका बुरा प्रभाव पड़ता है उदाहरण के लिए ये वीडियो देखिए जो मनीष कश्यप पर हुई कार्यवाही का इफेक्ट है