जिस राज्य की CM खुद मुसलमानों को "रमजान में कुछ गलत नहीं करते" कहकर क्लीन चिट देती है वहां आखिर कौन रोक सकता हैं इन्हें? आखिर क्यों मुश्लीम बहुल इलाकों में हिंदू शोभायात्रा नहीं निकाल सकते?
यदि मुश्लमानों को हिंदुओं की शोभायात्रा उनके इलाके से निकलने में समस्या है तो हिंदू समाज भी उनकी मस्जिदों से आने वाली आवाज आखिर क्यों अपने घरों में सुने? इसपर अब हिंदुओं को देश भर में मुहिम छेड़नी चाहिए। आशा है सरकार और प्रशासन को इस मुहिम से आपत्ति नहीं होगी..और होनी भी नहीं चाहिए...
पश्चिम बंगाल में हिंसा एक बार फिर भड़क उठी है। यहाँ के हुगली में भाजपा की रामनवमी शोभायात्रा में आगजनी और पथराव की घटना सामने आई है। शोभायात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष समेत कई नेता शामिल हुए थे। इससे पहले रामनवमी पर भी पश्चिम बंगाल में हिंसक झड़पें हुई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार (2 अप्रैल, 2023) को हुगली में रामनवमी को लेकर बीजेपी शोभायात्रा निकाल रही थी। यह यात्रा जब मुस्लिम बाहुल्य इलाके रिशरा पहुँची तब वहाँ अचानक से पत्थरबाजी होने लगी। इससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। पत्थरबाजों द्वारा कई वाहनों में आग लगाने की भी खबर है
घटना को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “शोभा यात्रा के दौरान पथराव हुआ है। इस यात्रा में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे। अचानक हुए हमले में कई लोग घायल हुए हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि बंगाल पुलिस कर क्या कर रही है। ममता बनर्जी सिर्फ राजनीति कर रहीं हैं। बंगाल में ऐसे मामले रोज सामने आ रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा है कि हावड़ा हिंसा के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पथराव किया जा रहा है और वाहनों में तोड़फोड़ की जा रही है। अगर ऐसी घटनाओं का जवाब दिया गया तो क्या होगा? यात्रा में शामिल हुए लोगों पर पत्थर मारे जा रहे हैं। गाड़ियाँ तोड़ीं जा रही हैं। अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बमों की भी आवाज आ रही है। फिलहाल पुलिस को तैनात किया गया है। लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।
हिंसा की आग में जल रहा है बंगाल
पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जुलूस में लगातार हमले की घटनाएँ सामने आ रहीं हैं। उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर शहर के दालखोला इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। मुस्लिम बहुल इलाके में हुई झड़प में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 5-6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बंगाल पुलिस युवक के मौत की वजह हार्ट अटैक बता रही है।
हावड़ा में असामाजिक तत्वों ने रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी की और हिंसा भड़कने पर फिर कई वाहनों में आग लगा दी। घटना हावड़ा के शिबपुर की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग छतों से जुलूस पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद जुम्मे यानि शुक्रवार (31 मार्च 2023) को भी हावड़ा में हिंसा भड़क उठी थी। भाजपा इन तमाम हिंसक घटनाओं को लेकर ममता बनर्जी सरकार को दोषी ठहरा रही है।