मथुरा में जामा मस्जिद और श्री कृष्ण जन्मभूमि का मामला सभी को ज्ञात है अब इस मामले में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी ने बड़े आंदोलन का ऐलान किया है और कहा है की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा लगी है सीढ़ियां खोदकर उन्हें निकालना चाहिए।
आगरा पहुँचे देवकी नंदन ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगरा की जामा मस्जिद के नीचे भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा है। मस्जिद की सीढ़ियों को खोदकर वहाँ से मूर्तियाँ निकालनी चाहिए।
आगरा के कुबेरपुर के ग्राम बिहारीपुर स्थित गर्ग वेयर हाउस में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन देवकी नंदन ठाकुर ने जानकारी दी कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए बहुत जल्द बागेश्वर धाम सरकार के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। इस आंदोलन में युवाओं की भूमिका अहम होगी। आंदोलन ब्रज भूमि से शुरू होकर आगरा, कानपुर, प्रयागराज होते हुए पूरे देश में पहुँचेगा। इसकी रूप रेखा तैयार कर ली गई है।
देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि हमारे श्रीकृष्ण का मंदिर तोड़कर उनकी मूर्तियाँ आगरा की शाही जामा मस्जिद लाई गई थीं। इसके बाद प्रतिमाएँ मस्जिद की सीढ़ियों में चुनवा दीं गई थीं। यह जानते हुए भी हम मौन हैं। हम कोर्ट व नेताओं से अपील करेंगे कि उन सीढ़ियों को खुदवाकर मूर्तियाँ निकलवा ली जाएँ। उन्होंने कहा कि इस कार्य में मस्जिद को कोई नुकसान नहीं होगा।
सभी सनातनियों को अपने सनातनी वीरों का साथ देना है, सभिको तैयार रहना है, संविधान सम्मत अपने अधिकारों के लिए जो भी आंदोलन करना पड़े उसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की तैयारी सभी को करनी चाहिए।
देवकी नंदन ठाकुर ने ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर वेबसीरीज में दिखाई जा रही अश्लीलता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि फिल्मों में रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो रही हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जा रहे आपत्तिजनक कंटेट पर रोक लगाया जाना चाहिए।