अतीक अहमद और उसके भाई का चैप्टर क्लोज, ताबड़तोड़ गोलियां मारकर 72 हूरों के पास किया गया रवाना .. VIDEO 👇
Up का नामी मुस्लिम गैंगस्टर अतीक अहमद मारा गया, और उसका वीडियो भी सबने देखा ही होगा , योगी जी ने रातों रात हाई लेवल बैठक बुलाई और जांच कमेटी भी गठित कर दी, साथ ही अफवाह न फैलाने की भी साफ हिदायत दी है।.. लेकिन आदत से मजबूर कुछ लोग जिन्हें इस आतंकी के मरने पर बड़ा दुख हुवा है वो बरगला भी रहे हैं और पुलिस पर उंगलियां भी उठा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है धारा 144 लगा दी गई है।
इस हत्या की खास बात ध्यान देने वाली है की अपराधी जय श्री राम का नारा लगातार लगा रहे थे जैसे उन्हें ट्रेंड किया गया हो, और ये घटना कसाब वाली घटना की याद दिला रही है। यहां हत्यारे भले ही जन्म से और नाम से हिंदू हों लेकिन कोई रामभक्त नहीं थे क्योंकि इनमें से एक के बाप ने तो साफ कहा है की उसका बेटा अपराधी था, नशेड़ी था, साथ ही ऐसी खबर भी आ रही है की जो बाइक अपराधी ले थे वो किसी मुस्लिम की थी
अतीक की हत्या के बाद सारे न्यूज चैनलों पर पुलिस पर निशाना साधा जा रहा है.की पुलिस मूकदर्शक बनी खडी रही..
हम पूछना चाहेंगे की जब इंदिरा गांधी की हत्या को अंजाम दिया गया था तो उस वक्त भी भारत की सबसे बडी सुरक्षा घेरा था..🤔 उस वक्त सुरक्षा अधिकारियों ने गोलियां कयू नहीं चालाई .❓
अपील :
उत्तर प्रदेश पुलिस कानून और संविधान के हित में रहकर जांच का कार्य आगे बढ़ा रही है तब तक कोई भी अनर्गल विवादित बयान देकर दोषी न बने।
पुलिस को अपना कार्य करने दे
कैसे हुई थी हत्या
गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है
जानकारी के अनुसार अतीक और अशरफ पर दो से तीन बदमाशों ने फायरिंग की है. अतीक को गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर आए थे.
पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. गोली चलाने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया. अतीक और अशरफ पुलिस की कस्टडी में थे.