16 अप्रैल 2020 की रात 10 बजे के करीब सुशीलगिरी महाराज (35) और कल्पवृक्ष गिरी महाराज (70) और नीलेश तेलगड़े (30) नामक ड्राइवर के साथ देशव्यापी कोरोना लॉकडाउन के बीच एक कार में सवार होकर मुंबई के कांदिवली से गुजरात के सूरत में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस बीच गडचिनचाइल गांव में भीड़ ने पुलिस टीम की मौजूदगी में उन पर हमला किया और बेहद ही बर्बरता के साथ उनकी हत्या कर दी थी।
ग्रामीणों की भीड़ ने इन साधुओं की कार को रोका और उन्हें चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला था। मामले की जांच शुरुआत में पालघर पुलिस ने जांच की थी और बाद में इसे राज्य सीआईडी-अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया था।
१६/०४ /२०२३ को पालघर में हुयी उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को ३ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं लेकिन अब तक साधुओं को न्याय नहीं मिला. अब ये मामला CBI को हैंडओवर हुवा है और हमें आशा है की सीबीआई इसकी गंभीरता से जांच कर हर एक अपराधी को दंड देकर समस्त हिन्दू समाज को न्याय दिलवाएगी
उस घटना से ये तो कन्फर्म है की वो घटना और उसके बाद का प्रकरण कोई बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है जिसमें राजनेता ओर पुलिस प्रशासन भी सम्मिलित हैं , हमें आशा है की फिल्मो की तरह कुछ लोगों को फंसाकर इस मामले को क्लोज नहीं किया जाएगा ,अपितु जो सही गुनेहगार हैं उन्हें सजा दी जायेगी
१६/०४/२०२३ को प्रातः १०:०० बजे से पालघर संतों और हिन्दू योद्धाओं जैसे काजल हिंदुस्तानी, नूपुर शर्मा, राजा सिंह , मनीष कश्यप आदि को समर्पित करते हुए ट्रेंड चलाया जाएगा , सभी सनातनियों का इस ट्रेंड में सहयोग अपेक्षित है
सपोर्ट करने के लिए @OfficialTeamPs को फॉलो करें , हैशटैग और कीवर्ड प्रातः ०९:०० बजे समिति के हैंडल पर उपलब्ध करवाया जायेगा