🚨सावधान सनातनियों🚨
🙏 जीस प्रभु श्री राम की पावन छवि हमारे मन मस्तिष्क में, हमारे रोम रोम में है , हमारी आत्मा पर है उसे धूमिल करने का प्रयास तो नहीं?
प्रभु श्री राम की AI की फोटो कोई खेल तो नहीं।? क्या अब AI से बताई गई फोटो को राम मानकर पूजेंगे? और जो अलौकिक , अदभुद , अति मनमोहनी छवि हमारे आराध्य की हमारे मन मस्तिष्क पर छपी है उसे हटा देंगे?
एक तरफ वो लोग है जो हैदराबाद के नाम को संभाजी बदलने बदलते नहीं देखना चाहते , क्या हम अपने राम को AI के राम से बदल लेंगे?
🤷♂️हिंदू बहकता जल्दी है इसलिए उसे बहकाया जाता है, लेकिन यदि बहक गए तो नष्ट हो जाओगे हिंदुओं
कभी फिल्मों से ,कभी स्टेज शोज से तो कभी वेब सीरीज से हमें बरगलाया और अब AI से हमारे आराध्य का चेहरा बता रहे हैं?
👉आपकी आस्था का नेतृत्व AI कर सकता है पर क्षमा करें हमारी आस्था का नेतृत्व वाल्मिकी रामायण और तुलसी मानस कर रहा है।
रामं दुर्वादलश्यामं पद्माक्षं पीतवाससम।
स्तुवन्ति नामभिर्दिव्यैर्न ते संसारिणो नरः॥25॥
अर्थ : जो लोग दूर्वादल के समान श्यामवर्ण,
कमलनयन, पीताम्बरधारी
भगवान राम का इन दिव्य नामों से स्तुति करते हैं,
वे संसार चक्र में नहीं पड़ते।
यानी - भगवान राम दूर्वा दल के जैसे श्यामल रंग के हैं।
इसके अलावा भी हमारे शास्त्रों में प्रभु श्री राम की पूरी व्याख्या है जो इस AI की फोटो से कहीं अलग है, इस फोटो में कोई भाव नहीं, ये फोटो हमारे उस आराध्य की नहीं जिनकी छवि देखते ही शक्ति का संचार होने लगता है, भक्ति रोम रोम में उमड़ उठती है, जिनके नाम से हनुमान जी को बल मिलता है तो शत्रुओं का विनाश हो जाता है।
आस्था को संभालकर रखो हिंदुओं ऐसे अनेकों खेल अभी होंगे और होते रहेंगे , यदि आप फंसे तो आपकी पूरी पीढ़ी का विनाश निश्चित समझो.
#jaishreeram #JaiSriRam #JaiShriRamJi
🙏जय जय श्री राम🏹