एक के बाद एक भाईचारे के अदभुद किस्से सामने आ रहे हैं, फिर यदि कोई समझे नहीं तो उसके दिमाग में या DNA में कोई भयानक समस्या हो सकती है
होली के दौरान रंग डाले जाने पर मोहम्मद शब्बीर गुस्सा हो गया और अंजया पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
तेलंगाना के होली खेलने के दौरान एक व्यक्ति को जलाने का मामला सामने आया है। ये घटना राज्य के मेदक जिला स्थित रेगोडे के मारापल्ली गाँव का है, जहाँ होली खेलने का समारोह चल रहा था। पुलिस ने बताया है कि इसी दौरान 38 वर्षीय अंजैया ने मोहम्मद शब्बीर नामक व्यक्ति पर होली का रंग फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि मोहम्मद शब्बीर इसके लिए मना कर रहा था। अनैया ने शब्बीर के चेहरे पर भी रंग लगाया।
इससे शब्बीर खासा गुस्सा हो गया और एक बोतल में पेट्रोल लेकर आया। शब्बीर ने अंजैया पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे उसका शरीर झुलस गया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अंजैया बुरी तरह झुलस गया है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। गाँव वाले उसे लेकर संगरेड्डी अस्पताल गए और उसे भर्ती कराया। इसके बाद उसे स्थानीय गाँधी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेगोडे पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। ये घटना मंगलवार (7 मार्च, 2023) को हुई, जब उक्त व्यक्ति अपने रिश्तेदारों और गाँव वालों के साथ होली खेल रहा था। मोहम्मद अब्दुल शब्बीर उधर से बाइक से गुजर रहा था। शब्बीर पर आरोप है कि उसने अपनी बाइक की टंकी में से ही बोतल में पेट्रोल भरा और अंजैया के ऊपर उड़ेल डाला। फिर आग लगा दी। अंजैया के कंधों और हाथ को खासा नुकसान पहुँचा है।
फ़िलहाल गाँधी अस्पताल के ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ में उसका इलाज चल रहा है। अब्दुल शब्बीर के विरुद्ध पुलिस ने ‘हत्या का प्रयास’ का मामला दर्ज कर लिया है। उसका कहना है कि वो अंजैया के व्यवहार से झल्ला गया था। बता दें कि हिन्दू त्योहारों पर अक्सर कट्टर मुस्लिमों द्वारा हिंसा की खबरें आती रहती है। हाल ही में महाशिवरात्रि पर झारखंड में तोरण द्वार बनाने के खिलाफ उग्र कट्टर मुस्लिम भीड़ ने जम कर उत्पात मचाया था, उत्तर प्रदेश में पीस मीटिंग के दौरान भी मौलाना ने पुलिस के सामने होली पर दंगों की धमकी दी थी "वो तो योगिराज था तो दंगे हुए नहीं"