क्या तुम्हारे भी घर में बेटी है...? पिता का दर्द

0

 क्या तुम्हारे घर_में भी बेटी है

चाहे तुम एक सेकुलर हिन्दू हो या फिर मेरे जैसी दूरदृष्टि रखने वाले हिन्दू ज़रा सा इस पिता के दर्द को महसूस करों 🙏



पाकिस्तान :- ये 13 वर्ष की मासूम बच्ची जिसे पढ़ने का शोंक था वह कुछ दिन पहले ही दुसरी बच्चियों के साथ मदरसे में पढ़ने चली गई,वहां मोलवी ने बना डाला इस बच्ची को अपनी हवस का शिकार कर दिया बलात्कार, बच्ची ने अपने पिता को बताया और गरीब पिता अपनी बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुँचा तो वहां एक पुलिस वाले ने कहा भाई इस बच्ची का मेडिकल करवा ले तभी FIR दर्ज होगी ! 


पिता ने डाक्टरों के हाथ पांव जोड़ कर रो कर गिड़गिड़ा कर मेडिकल रिपोर्ट बनवा कर थाने पहुँचा तो बड़े पुलिस अधिकारी ने कहा कि "इचलाम" में मेडिकल रिपोर्ट के कोई मायने नहीं है यदि वो मोलवी अपना गुनाह खुद कबूल कर ले तो ही करवाई की जा सकती है।🔥🔥 


इसके बाद दोनों बाप बेटी घंटो एक दुसरे के गले लगकर रोते रहे लेकिन किसी को उन पर दया नहीं आई।


याद रहे भारत में भी संविधान तब तक जीवित है जब तक हिन्दू जीवित है जिस दिन तुम्हारे अंदर का हिन्दुत्व मर गया उस दिन हमारा हाल भी इन बाप बेटी की तरह होगा,इंसाफ की भीख मांगते हम भी नज़र आएंगे..


आभार

Unknown writer✍

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
© Copyright All rights reserved-2023
प्रशासक समिति