PM narendra modiji ने पहनी इस्लामिक जालीदार टोपी..क्या है वायरल फोटो का सच?
Social media पर मोदी जी को तस्वीर वायरल हो रही हैं जिनमें दिख रहा है को #PMNarendraModi जी मस्जिद में हैं, उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी हैं और वो पुरानी ऐतिहासिक किताबों को देख रहे हैं और मोदी जी ने गोल टोपी जैसे मुश्लिम पहनते हैं वो पहनी हुई है।
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने (DP से पता चलता है की वो एक कांग्रेस समर्थक है) फोटो शेयर करे हुए लिखा "कहीं ये सपना तो नहीं, Modi - UDDIN, भक्तों का क्या होगा जो इन्हें हिंदू हृदय सम्राट कहते थे"
Fact Check / क्या है सच
वायरल हो रही है तस्वीर मुंबई में अलजामिया-तुस-सैफियाह अरबी अकादमी के नए कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम की हैं, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए थे. और PM narendra modi ji ने खुद ही इस समारोह की तस्वीर ट्विटर हैंडल और शेयर की थी।
दरअसल पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने की ये तस्वीर सही है, लेकिन इस दौरान पीएम मोदी ने कोई भी टोपी नहीं पहनी थी. किसी ने एडिट टूल का इस्तेमाल कर पीएम मोदी के सिर पर ये जालीदार टोपी लगा दी. इसके बाद इस तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. (👇सही तस्वीर देखें और पढ़ें को आखिर ऐसा क्यों किया गया?)
ये है सही तस्वीर
इस तरह भ्रामक तस्वीरें फैलाने के पीछे क्या सोच रही क्या कारण रहा
साधारण से कारण है की यदि तुक्का फिट बैठ गया तो मोदी के समर्थक मोदी का विरोध करने लगेंगे (कुछ बहुत ने तो फोटो देखते ही गरियाना शुरू कर भी दिया होगा) और विपक्षियों का लाभ होगा, क्योंकि ये लोग जानते हैं की मोदी जी के समर्थक कितने कट्टर समर्थक हैं। पहले भी ऐसे अनेकों को अवसर आए जब खुद मोदी समर्थक ही मोदीजी का अधीर होकर विरोध करते दिखे हैं और आगे भी दिख सकते हैं।
ऐसे अनेकों षडयंत्र होंगे बस जरूरी है की आप जिसका समर्थन करते हैं उसपर विश्वास रखें और इधर उधर की बातें सुनकर बेवकूफी करने की जगह थोड़ा सा फैक्ट चेक खुदस करें, थोड़ी प्रतीक्षा करें और फिर प्रतिक्रिया दें।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रशासक समिति धर्म जागरण किट :
https://www.prashasaksamiti.com/p/vission.html