श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला आफताब जेल में बैठकर हायर स्टडी करेगा, कहा- पेंसिल और नोटबुक दी जाए:
आफताब की तरफ से याचिका दी गई जिसमें कहा गया है कि जाँच अधिकारी उसकी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी सर्टिफिकेट वापस दें। आफताब का कहना है कि वह आगे पढ़ाई करना चाहता है इसलिए उसे इनकी आवश्यकता है। इन्हीं याचिकाओं पर जेल प्रशासन और जाँच अधिकारी से जवाब माँगा गया है।
बता दें आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। लाश के टुकड़ों को उसने फ्रिज में रखा था और एक-एक कर टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया था। आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी, 2023 को 6629 पन्नों की चार्जशीट अदालत में पेश की थी। इसके मुताबिक श्रद्धा को मारने के बाद आफताब ब्लेड, हथौड़ा, प्लास्टिक लेने गया था। सामान लेकर लौटने के बाद उसने शव को बाथरूम में काटना शुरू किया। पहले श्रद्धा की कलाई काटकर पॉलीथीन में रखी और फिर अगले पाँच दिन में शव के 17 टुकड़े कर दिए। इन 17 टुकड़ों में दोनों हाथ-पाँव के 6-6 टुकड़े शामिल थे। इसके अलावा सिर, धड़, अंगूठों को भी काट डाला गया था।
एक अपराधी जिसने मानवता को शर्मशार किया, जिसका अपराध क्लियर दिखाई दे रहा है फिर भी ऐसे अपराधी को कठोर सजा देने की जगह पढ़ने - लिखने के उपकरण दिए जा रहे हैं। उसके मानवाधिकारों की चिंता हो रही है जिसने एक लड़के का जीवन ही छीन लिया।
ये सब देखकर ऐसा लगता है की काश भारत में भी शरिया होता ताकि ऐसे अपराधियों को जवाई बनाकर नहीं बैठा जाता और तुरंत कठोर सजा दी जाती ताकि कोई और ऐसे अपराध नहीं करता। लेकिन भारत में को कानून व्यवस्था का हाल है उसे देखकर तो अपराध का अंत दूर दूर तक नजर नहीं आता।
जनता का इस मामले में विरोध करना चाहिए, जनता को चाहिए की वो इस j3hadi को जल्द से जल्द कठोर सजा देने की मांग करे, अन्यथा भविष्य में ऐसे और भी कांड देखने मिलेंगे..
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रशासक समिति धर्म जागरण किट :
https://www.prashasaksamiti.com/p/vission.html