पंडित का अर्थ क्या होता है ?
मोहन भागवत जी के पंडित वाले बयान पर बहस शुरू हो चुकी है । व्हाटसएप से लेकर फेसबुक तक डिजिटल पंडित नाना प्रकार की व्याख्याएं कर रहे हैं लेकिन व्याख्याएं करने से पहले पंडित शब्द के बारे में कुछ बातें अवश्य जान लीजिए
- अगर आप गूगल पर ये search करेंगे.... पंडित शब्द का अर्थ तो लिखकर आएगा... निपुण, कुशल, विद्वान, शास्त्रज्ञ विद्वान, Scholar
- संस्कृत भाषा में पंडित का अर्थ किसी जाति से नहीं बल्कि 'विद्वान' से ही लगाया जाता है
-श्रीमदभगवतगीता के श्लोकों में भी पंडित शब्द का अर्थ है...
अध्याय-2, श्लोक-11
अशोच्यानन्वशोचस्त्वं प्रज्ञावादांश्च भाषसे।
गतासूनगतासूंश्च नानुशोचन्ति पण्डिताः।।2.11।।
अर्थात हे अर्जुन ! तु जिन मनुष्यों के लिए शोक करता है वह शोक करने योग्य नहीं है और पण्डितों की तरह वचनों को कहता है। परन्तु जिनके प्राण चले गये है उनके लिए और जिनके प्राण नहीं गये है उनके लिए पण्डितजन शोक नहीं करते है। ।।11।।
यहां श्रीमदभगवतगीता के मुताबिक पंडिता: का अर्थ है पंडित जन यानी विद्वान लोग बुद्धिमान लो
👉मोदी जी भी कई बार पत्रकारों पर तंज करते हुए अपने भाषण में ये शब्द इस्तेमाल कर चुके हैं... Political पंडित । यहां पर भी पंडित का अर्थ किसी जाति से नहीं है
- पंडित शब्द का इस्तेमाल अब यूरोप और अमेरिका में भी विद्वानों के लिए ही होता है...
-Google में अंग्रेजी में Search कीजिए Meaning of Pundit
तो ये परिभाषा लिखकर आएगी
an expert in a particular subject or field who is frequently called upon to give their opinions to the public.
इसका अर्थ है... किसी विशेष विषय या क्षेत्र का विशेषज्ञ जिसे जनता को अपनी राय देने के लिए अक्सर बुलाया जाता है।
-पंडित शब्द विद्वान के अर्थ में इतना लोकप्रिय है कि विदेशी लोग अपनी किताबों के टाइटल में जगह देते हैं..
जैसे जर्मन पत्रकार जोसेफ ने एक आर्टिकल लिखा... The Decline of the Public Intellectual and the Rise of the Pundit
इसी शीर्षक से साल 18 फरवरी 2014 को न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख भी छपा
🙏 ज्ञानी और विद्वान लोगों से यानी डिजिटल पंडितों से ये प्रार्थना है कि संघ के प्रमुख के बयान पर कुछ कहने से पहले तथ्यों को जरूर समझ लें
संघ और साधु संतों की तपस्या की वजह से ही आज राम मंदिर बन रहा है । मोहन भागवत के कई व्यक्तिगत बयानों से समहत असहमत हुआ जा सकता है लेकिन कोई असहमति इतनी नहीं होनी चाहिए कि हिंदू धर्म का ही बड़ा नुकसान हो जाए ।
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रशासक समिति धर्म जागरण किट :
https://www.prashasaksamiti.com/p/vission.html