🤨कहने को तो हर माता - पिता एव अन्य परिजन अपने बच्चों से खूब प्यार करते हैं... लेकिन ये वीडियो देखने के बाद हमें एक बार ये सवाल खुद्से करना पड़ेगा...
👇देखिए कैसे माता पिता या परिजन बच्चों के असली शत्रु, विनाशक बन जाते हैं.. !!
🙏सत्य को जानिए और समझदार बनिए, बच्चों के हत्यारे मत बनिए उन्हें स्वस्थ जीवन और उज्ज्वल भविष्य दीजिए।
✊वीडियो केवल देखिए नहीं इसे शेयर भी कीजिए, हो सकता है कुछ लोग बात समझ पाएं और कुछ बच्चे बीमारियों से और बेमौत मरने से बच जाएं।
बच्चों से प्यार जताने के अनेकों तरीके हैं लेकिन आजकल हमारी सोच छोटी हो चुकी है इसलिए बच्चों को खुश करने के लिए उन्हें स्लो प्वाइजन दे देते हैं और हमें लगता है कि हमने बच्चों का अच्छे से पालन पोषण कर लिया। सेहतमंद चीजें जैसे दलिया, उपमा, मक्की की रोटी आदि बनाने में समय लगता है और मेहनत लगती है इसलिए अब हम बच्चों को शॉर्ट में खुश रखने के लिए ब्रेड बटर, जाम ब्रेड या मैगी जैसी चीजें खिलाकर उनकी सेहत को बर्बाद कर रहे हैं।
बच्चों को जंक फूड या पैक्ड फूड खिलाकर हम उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्हें पूरी तरह बर्बाद कर रहे हैं हमें समझना चाहिए कि बच्चों की जीभ के लिए या हमें मेहनत कम करनी पड़े इसके लिए हम बच्चों को जहर ना खिलाए अपितु हमारे बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए हम उन्हें वह खिलाएं जो उनके लिए अच्छा हो।
अगर आप वाकई में अपने बच्चों से सच्चा प्यार करते हैं तो तुरंत प्रभाव से चॉकलेट पैक्ड फूड जंक फूड आदि से अपने बच्चों को दूर करें और उन्हें घर में ही स्वास्थ्य वर्धक भोजन बनाकर खिलाएं। आप चाहे तो घर में भी भोजन को स्वादिष्ट बना सकते हैं बस आपकी सोच की आवश्यकता है।
Say no to packed foods
Join 🔜 https://t.me/PrashasakSamitiOfficial
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रशासक समिति धर्म जागरण किट :
https://www.prashasaksamiti.com/p/vission.html