🚨 𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐍𝐄𝐖𝐒 🚨
लिथियम के लिए अब भारत को नहीं जाना होगा दूसरे देश! पहली बार जम्मू-कश्मीर में मिला Lithium का भंडार
आज पूरी दुनिया में.. fossil fuels के बाद जीस खनिज को लेकर "मारामारी और उठापटक" चल रही है वह है लीथियम. और आप लोग यह सुनकर आश्चर्य हो जाएंगे कि, भारत माता ने भी अपने संतानों के लिए "लीथियम" की एक विशाल और बहुत बड़ी भंडार संजोए कर रखा है.
भारतवर्ष में पहली बार, भारतीय राज्य 'जम्मू-कश्मीर' में एक विशाल लिथियम भंडार की खोज हुई है, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की पुष्टि के बाद भारतीय 'खनिज मंत्रालय' ने कहा है कि, जम्मू & कश्मीर के रियासी जिले के 'सलाल-हैमाना' क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन से ज्यादा, लिथियम (G3) खनिज पाया गया है...
बता दें कि भारत अपनी जरूरत का बड़ा हिस्सा लिथियम के रूप में बाहरी देशों से आयात करता है. 2020 में लिथियम आयात करने के मामले में भारत विश्व में चौथे नंबर पर था. इतना ही नहीं करीब 80 प्रतिशत लिथियम-ऑयन बैटरियों का हिस्सा भारत अपने पड़ोसी देश चीन से मंगाता है. वहीं भारत अर्जेंटीना, चिली, ऑस्ट्रेलिया और बोलिविया जैसे लिथियम के धनी देशों की खदानों में हिस्सादारे खरीदने की दिशा में भी काम कर रहा है. बता दें कि लिथियम को व्हाइट गोल्ड भी कहा जाता है.
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रशासक समिति धर्म जागरण किट :