अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक युवा को केवल इसलिए मर दिया गया की उसकी आँखें छोटी है... ये जहर किसने लोगों के दिमाग में भरा जिस कारण अपने ही भारत में भारत के लोगों को उनकी आंखों, उनके रंग, उनकी भाषा के कारण टारगेट किया जाय.. विविधताओं में एकता की बात करने वाले भारत में ये हत्या एक बहुत शर्मनाक वाकिया है जिसपर सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न होने पाए
ये घटना देश को आपस में तोड़ने का कर बन सकती है, देश के लोगों में दूरी बनाने का कारण बन सकती है, ऐसी घटना पर पूरे देश को एकजुट होकर विरोध प्रकट करना चाहिए और प्रशासन को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि ऐसी कोई भी घटना वापस ना होने पाए
#JusticeForAnjelChakma

