जापान की राजधानी टोक्यो में पावर फेलियर की वजह से पूरे 8 घंटे तक ट्रेन ठप हो गई थी। पावर न होने की वजह से ट्रेन के ऑटोमेटिक दरवाजे भी नहीं खुले फिर इस तरह से कई घंटे तक ट्रेन के दरवाजों को खोलकर यात्रियों का बचाव किया गया । लेकिन आप पूरे सोशल मीडिया पर देख लीजिए जापान का कोई भी विपक्ष ऐसी घटना पर सरकार का मजाक नहीं उड़ा रहा । जापान का विपक्ष समझ रहा है कि यह एक अनहोनी है जो कभी भी किसी के साथ किसी भी देश में हो सकती है
अब आप कल्पना करिए कि अगर ऐसी घटना किसी बीजेपी शासित राज्य में... दिल्ली मुंबई लखनऊ गुजरात में हो तो यह कांग्रेसी चमचे वामपंथी पूरा विपक्ष कैसे लहंगा और घाघरा उठाकर नाच रहा होता। इसीलिए हम बार-बार कहते हैं, भारत के विपक्ष जैसा नीच विपक्ष दुनिया में कहीं नहीं है यहां तक की पाकिस्तान में भी नहीं है, ऐसे विपक्ष से सावधान रहें भारत के राष्ट्रप्रेमी
✍🏻✍🏻✍🏻

