देह व्यापार, धर्म परिवर्तन के आरोप में पादरी समेत 10 के विरुद्ध FIR दर्ज । मऊ की फातिमा अस्पताल की व्यवस्थापक पर भी धर्मांतरण का आरोप। विचार कीजिए कि आप की बीमारी के कारण अस्पताल जाएं और वहां आपके साथ कुछ गलत हो, आपके या आपके परिजन के धर्मांतरण का प्रयास हो, कुछ गलत हरकतें की जाए देह व्यापार में धकेला जाए तो?
पनकी रतनपुर के एक युवक ने इन मिशनरी दुष्टों के कारण अपने जीवन का अंत कर लिया। उसने वीडियो बनाया अपनी व्यथा सुनाई और अपने जीवन का अंत कर लिया। आखिर क्यों ऐसे अस्पतलों में जाना जहां आपके या आपके परिवार के लिए समस्या खड़ी होजाये और आपको जान देनी पड़ जाय..?

