दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के कानून का ऐसा दोगलापन लगातार देखने मिल रहा है जिसे देखने के बाद आम नागरिक न्याय की आस भी नहीं कर सकता। एक तरफ भारत में ही प्रभु श्री राम का पुतला जलाया जाता है, मनुस्मृति को जलाना तो आम बात हो गई वही यदि कोई व्यक्ति तथ्यात्मक तरीके से आंबेडकर का विरोध कर उसकी फोटो जलाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से जेल में डाल दिया जय है #Releas_Anil_Mishra
कानून का सम्मान तब संभव है जब वह निष्पक्ष कार्यवाही करे लेकिन लगातार देखा जाता है कि सनातनी हिंदुओं के साथ लगातार अन्याय किया जाता है और नकली बौद्धों , जेहादियों, मिशनरियों के तलवे चाटे जाते है. .. शर्म आती है कि हमारे देश का कानून खुद अन्याय कर रहा है.. हिंदुओं को एकजुट होकर इस दोगलेपन का विरोध करते हुए हर उस हिंदू का साथ देना चाहिए जो देश और धर्म के लिए लड़े

