ये खबर उन लोगों को जमकर चुभेगी जो लगातार राम मंदिर के विरुद्ध जाहर उगलते आए है...चाहे वो कोई राजनेता हों या अभिनेता।
🚨सिर्फ दो सालों में 50 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु अयोध्या में श्री राम मंदिर आ चुके हैं 🤯 डोनेशन ₹3,500 करोड़ से ज़्यादा हो गया है, जिसमें से ₹1,800 करोड़ पहले ही इस्तेमाल हो चुके हैं
UP की आबादी का सिर्फ़ 1% होने के बावजूद, अयोध्या अब राज्य की GDP में 1.5% से ज़्यादा का योगदान दे रहा है । राम मंदिर केवल आस्था का केंद्र नहीं अपितु अनेकों लोगों के लिए रोजगार का सृजनकर्ता है, पूरे विश्व के लिए एक आकर्षण का केंद्र है।

