"फटती फटत फटन्ति" अखिलेश यादव के साथ यही हो रहा है इन दिनों. बिहार election में RJD की हार का एक बड़ा कारण था उनके समर्थको द्वारा गुंडई और अपराध के गाने बनाना..... वह अपनी दबंगई दिखाना चाहते थे... लेकिन इससे जनता में डर व्याप्त हो गया और जंगलराज से बचने के लिए उन्होंने NDA को भारी संख्या में वोट दे दिया.
यही स्थिति कमोबेश उत्तरप्रदेश में भी है.यहाँ भी जाति आधारित और गुंडई आधारित वीडियो post आदि बनते हैं.... ख़ासकर समाजवादी पार्टी के समर्थक ऐसे वीडियो और Posts को बड़े चाव स देखते share करते हैं. अब अखिलेश यादव को डर लगने लगा है कि कहीं UP में बिहार जैसा हाल ना हो जाए... इसलिए अपने समर्थको से ऐसे वीडियो ना बनाने को कह रहे हैं.समस्या यहाँ यह है कि RJD की तरह सपा के समर्थको मे भी ज्यादातर अनपढ़ उज्जड और जातिवादी दम्भ में डूबे होते हैं.. क्या वो अखिलेश यादव की बात मानेंगे?
अजी हाँ 😂😂
साभार
सोशल मीडिया पोस्ट... फॉरवर्डेड एस रिसीव्ड

