पूर्व तब्लीगी जमात सदस्य स्वालीन ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित विश्व हिंदू रक्षा परिषद कार्यालय पहुँचकर देश में संगठित धर्मांतरण और ग्रूमिंग (लव जिहाद) सिंडिकेट का पर्दाफाश किया।उनके बयान के अनुसार, दिल्ली मरकज़ भारी विदेशी धन से देशव्यापी रैकेट चलाता है, पहचान छिपाकर, नाम बदलकर युवाओं को फँसाया जाता है, लड़के-लड़कियों को निशाना बनाया जाता है।👇क्लिक कर वीडियो देखें
कुछ सेकुलर टाइप हिंदू इस बात को मानने ही तैयार नहीं कि जेहादी मानसिकता द्वारा जो जेहाद किए जा रहे है वो सुनियोजित है और काफिर उनके निशाने पर है भले ही वो सेकुलर क्यों न हो। यदि इन जेहादियों के षड्यंत्रों से सुरक्षित रहना है तो इनकी सच्चाई को स्वीकार करना होगा और अपने बच्चों को सतर्क करना होगा
साभार
https://x.com/TheTreeni/status/1995695840871231672?t=ohtE1uouFaoNC2UcHHAyDg&s=08

