भीम आर्मी अध्यक्ष विनय रतन द्वारा मनुस्मृति फूंकने के विरोध में उतरा दलित समाज, विकास कुमार जाटव ने खोल दी अंबेडकरवादियों की पोल, आंबेडकरवाद की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई भाई. रतन जी ने झूंठे आम्बेडकर वादियों का पूरा सच दुनिया के सामने रखा जिससे पता चलता है की आम्बेडकर वाद के नाम पर जो लोग हिंदुत्व का विरोध करते हैं वो वास्तव में प्रोपोगेंडे पर काम करने वाले षड्यंत्रकारी हैं
सनातन धर्म का विरोध करने वाले केवल जेहादी या मिशनरी हैं ऐसा नहीं है , इनके आलावा भी कुछ दुष्ट हैं जो सनातनियों को आपस में लड़ाकर एक दुसरे से अलग कर उन्हें कमजोर कर उनका शिकार करना चाहते हैं जैसे कथित दलित हिट चिंतक जो दलित होने का दवा करते हैं और अपने आप को हिन्दू नहीं मानते अपितु हिन्दुओं का विरोध करते हैं हिन्दू धर्म का विरोध करते हैं.. सच्चे हिन्दुओं को समझदार बनते हुए इन षड्यंत्रकारियों से बचना चाहिए और यथासंभव इनका विरोध भी करना चाहिए

