जातिवाद में बंटे हिंदू समाज को इस वीडियो के माध्यम से एक छोटा सा संदेश देने का प्रयास कर रहे है .. जातिवाद केवल हिंदुओं में है ऐसा नहीं है , मुसलमानों में भी बहुत जातियां है लेकिन वो दुनिया के सामने केवल और केवल मुसलमान बनकर रहते है और यही अच्छी बात हिंदुओं को सीखनी चाहिए... अपनी जाती पर गर्व करो उसका इतिहास जानो लेकिन गर्व से अपने आप को हिंदू कहो और सनातन का पालन करो
भले ही मुसलमानों में जातिवाद की समस्या हो आपस में रिश्ता न करते हो, एक दूसरे के यहां खाना न खाते हो लेकिन वो ये सब दुनिया के सामने नहीं आने देते... दुनिया को वो यही बताते हैं कि वो केवल मुसलमान है और इस्लाम को मानते हैं...काश यही हिंदू समझें तो स्थिति कुछ और ही हो जाए

