कांग्रेस की ड्रामेबाजी देखिये! MP रेणुका चौधरी पार्लियामेंट में कुत्ता लेकर आईं! फिर MPs को कुत्ता कहा!! कहा जो काटते हैं वो अंदर हैं। संसद और MPs और पार्लियामेंट स्टाफ और सिक्योरिटी का अपमान किया! पहले उन्होंने Op महादेव का भी मज़ाक उड़ाया था
कांग्रेस को डिलीवरी नहीं, ड्रामा चाहिए! कांग्रेस को देश के हित की परवाह नहीं; सिर्फ़ परिवार के हित की परवाह है! ये किस हद तक गिरेंगे और कैसे कैसे ड्रामा कर देश का विश्व के सामने मजाक बनाएंगे ये समझ के परे है.. ऐसे लोगों को वोट देकर सदन में पहुंचने वालों देखो तुम कितनी मूर्खता कर रहे हो

