अंजना ओम कश्यप विस्तार से बता रही है कि बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या पर किस तरह से भारत में मुसलमानो ने सोशल मीडिया पर ज़श्न मनाया। दीपू दास की बांग्लादेश में लिंचिंग हुई ये खुद में डरावना है। लेकिन उससे भी ज़्यादा डरावना ये है कि भारत में बैठकर शांति प्रिय कौम उसी हत्या पर ताली बजा रहे हैं, हँस रहे हैं और उसे जस्टिफ़ाई कर रहे हैं। और फिर कहते है हमे गद्दार नहीं कहें 😡
इस वीडियो में Anjana Om Kashyap ने वही चेहरे दिखाए हैं असल नाम, असली ट्वीट और उनकी असली क्रूरता भी ।। ये नाम, ये चेहरे ये मानसिकता हिंदुओं को याद रखने चाहिए क्योंकि ये जितना मर्जी शांतिप्रिय बनने का दिखावा करें इनकी सच्चाई नहीं बदलेगी...

