उत्तराखंड के चमोली स्थित एक सरकारी इंटर कॉलेज में कार्यरत अतिथि शिक्षक यूनुस अंसारी पर 12वीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़छाड़ और 7वीं कक्षा के एक छात्र का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
शिक्षक को कथित तौर पर स्कूल से निकाल दिया गया है और वह फिलहाल फरार है। अब भी यदि किसी को लगता है कि पढ़ लिख लेने से कोई जेहादी, आतंकी या बलात्कारी नहीं बनता तो वो मूर्ख ही कहलाने योग्य है और बेचारे उनके बच्चे इसे जाहिलो के शिकार होते हैं
https://x.com/MeghUpdates/status/1995398982974283927?t=NB0SmvHEkcVLfuH5TreFpw&s=08

