देहरादून के शिमला बाईपास स्थित शिवम गेस्ट हाउस (बंसल होम) में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रात 3 बजे के करीब एक युवक और एक नाबालिग लड़की होटल में दाखिल हुए थे, लेकिन सुबह तक बाहर नहीं निकले। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुँचे और होटल का गेट खुलवाकर छापेमारी की।
कमरे की तलाशी लेते ही कार्यकर्ताओं के होश उड़ गए। वहाँ 24 वर्षीय हैदर राजपूत (निवासी सेलाकुई) और एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की आपत्तिजनक स्थिति में मिले। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि होटल के रजिस्टर में दोनों की कोई एंट्री ही नहीं थी, यानी बिना वैध आईडी और पूरी तरह अवैध तरीके से कमरा दिया गया था। कमरे से निरोध (कंडोम) और प्रतिबंधित दवाइयाँ भी बरामद हुईं।...
हिंदुओं को अधिक सावधान होने की आवश्यकता है... क्योंकि जेहादी पूरे षड्यंत्र के साथ हिंदू बच्चियों को फंसा रहे है और इस काम में होटल आदि भी कहीं न कहीं इनके काम आ रही है .. यदि ऐसे अवैध होटल वाले कहीं पता चलें तो उनकी भी सही दवाई की जानी चाहिए....
युवक के मोबाइल की जाँच में तो और भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ — उसमें 200 से ज्यादा लड़कियों के साथ चैट और कई लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो मिले, जिन्हें तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया। नाबालिग लड़की शहर में नौकरी के सिलसिले में अकेले रह रही थी और स्पष्ट रूप से शिकार बनाई जा रही थी।मौके पर पुलिस बुलाई गई। दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और नाबालिग लड़की को मेडिकल जाँच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह मामला एक बार फिर सवाल उठाता है कि आखिर नाबालिग लड़कियों को इस तरह शिकार बनाने की घटनाएँ क्यों बढ़ रही हैं? बिना आईडी चेक किए कमरा देना, नियमों की धज्जियाँ उड़ाना और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को पनाह देना कितना खतरनाक है।
#dehradun
सुअर के पिल्ले 🐽🐖🐷

